Advertisement

भंडारा करने जा रहे कांवड़ियों से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा, 3 की मौत 17 घायल


ऋषिकेश 02 जुलाई। भंडारा करने जा रहे कांवड़ियों से भरा ट्रक ऋषिकेश-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाजल फकोट के  अचानक से अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रक में सवार कुल 21 कांवड़ियों में से 
3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 17 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। 
बुधवार सुबह 10:00 बजे करीब ऋषिकेश गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर टिहरी से पूर्व जाजल में  कांवड़ियों से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क पर
अचानक पलट गया। इसमें सवार अधिकतर लोग ट्रक की नीचे गिरी बॉडी की चपेट में आ गए। घायलों को पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने नजदीकी फोकट चिकित्सालय पहुंचाया। 
प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ जगदीश चंद्र जोशी ने बताया कि दो लोगों की चिकित्सालय ले जाने से पहले ही मृत्यु हो चुकी थी, जबकि एक व्यक्ति ने चिकित्सालय में दम तोड़ा। 
मृतकों की पहचान सुनील सैनी 45 वर्ष, विक्की 30 वर्ष और संजय सभी निवासी सिकंदराबाद बुलंदशहर उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। 
उन्होंने बताया कि प्राथमिक उपचार देने के बाद इन सभी घायलों को श्री देव सुमन संयुक्त चिकित्सालय नगर भेज दिया गया। जहां से गंभीर रूप से घायल विनीत 52 वर्ष को एम्स ऋषिकेश भेजा गया है। ट्रक में एकमात्र युवक ऐसा था जिसे कोई चोट नहीं आई।
घायलों की सूची
01- ईश्वर सैनी पुत्र फूल सिंह सैनी आयु 49 वर्ष
02- अतर सिंह पुत्र यादराम आयु 60 वर्ष
03- रवि पुत्र अतर सिंह आयु 30 वर्ष
04- कुलदीप गिरी पुत्र मुकेश आयु 35 वर्ष
05-झम्मन सिंह पुत्र बुद्ध आयु 70वर्ष
06- बनवारी पुत्र किशनलाल आयु 55 वर्ष
07- मुकेश पुत्र मुरारी लाल मित्तल आयु 59 वर्ष
08- प्रेम सिंग पुत्र सोहन आयु 50 वर्ष।
09- जुगनू पुत्र देवी सिंह आयु 35 वर्ष।
10- तुषार पुत्र सुनील प्रजापति आयु 17 वर्ष।
11- भजन लाल पुत्र बाबूलाल आयु 45 वर्ष।
12- लेखराज पुत्र गोपी सिंह आयु 40 वर्ष
13-टिंकू पुत्र रुद्रप्रकाश आयु 29 वर्ष
14- मूलचंद पुत्र लक्ष्मण आयु 40 वर्ष
15-राहुल पुत्र किन्चित आयु 28 वर्ष
16- नकुल पुत्र राहुल आयु 04 वर्ष
17 बिशन पुत्र देशराज आयु 34 वर्ष
18 विनीत एम्स में

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *