ऋषिकेश 05 जुलाई। शांतिनगर से गंगानगर, सोमेश्वर नगर, नंदू फार्म को जोड़ने वाली मुख्य मार्ग के निर्माण को लेकर नगर निगम ऋषिकेश द्वारा कई रोज पहले करीब 3 फीट की खुदाई कर दी गई। जिसमें बरसात से पानी भराव के चलते बड़ी आबादी क्षेत्र प्रभावित हो गई।
उन्होंने नगर निगम अधिकारियों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगते हुए कहा कि कई घन मिट्टी यहां से उठा ली गई जिसका कही हिसाब नहीं, साथ ही यह सड़क जो पहले 35 फीट की होती थी आज मात्र 25 फीट की रहा गई है। उन्होंने निगम की ओर से पुलिया तोड़े जाने पर भी विरोध जताया, कहा कि अब क्षेत्रवासी निगम की ओर से कोई तोड़फोड़ तब तक नहीं करने देंगे जब तक निगम अपना रोडमैप सबके सामने नहीं रखता। आखिर निगम के अधिकारी चाहते क्या है यह क्षेत्रवासियों को भी पता होना चाहिए।
पूरे मामले में मेयर शंभू पासवान का कहना है कि सभी कार्य नियमानुसार हो रहे है। सभी निर्माण कार्य टेंडर के द्वारा ही किए जाते है। यदि किसी को भी निर्माण कार्य से लेकर कोई नियमावली या पेपर देखने है तो वह निगम कार्यालय में देख सकते है।
Leave a Reply