Advertisement

बीच सड़क भिड़े ऋषिकेश मेयर शंभू पासवान और कांग्रेस नेता दीपक जाटव, क्षेत्रवासियों ने प्रदर्शन करते हुए नगर निगम के खिलाफ लगाए मुर्दाबाद के नारे,  परशुराम चौक पर हो रही सड़क निर्माण में घोर लापरवाही, अनियमितता एवं भ्रष्टाचार के लगाए आरोप 


ऋषिकेश 05 जुलाई। शांतिनगर से गंगानगर, सोमेश्वर नगर, नंदू फार्म को जोड़ने वाली मुख्य मार्ग के निर्माण को लेकर नगर निगम ऋषिकेश द्वारा कई रोज पहले करीब 3 फीट की खुदाई कर दी गई। जिसमें बरसात से पानी भराव के चलते बड़ी आबादी क्षेत्र प्रभावित हो गई।

जिसको लेकर नगर निगम के प्रति शांतिनगर व गंगानगर के लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। और बड़ी संख्या में महिलाएं एवं पुरुषों ने नगर निगम अधिकारियों और मेयर पर घोर लापरवाही, अनियमितता एवं भ्रष्टाचार के आरोप जड़ दिए। 

शनिवार को शांतिनगर वासियों ने सड़क पर प्रदर्शन करते हए निर्माण कार्य को रुकवा दिया गया, साथ ही महापौर को मौके पर बुला लिया। मेयर के मौके पर पहुंचते ही लोगों द्वारा उनका विरोध प्रदर्शन करते हुए मेयर और नगर निगम के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाएं। नगर निगम महापौर शंभू पासवान और क्षेत्र के लोगों की आपस में तीखी बहस हो गई। मौके पर मौजूद पूर्व मेयर प्रत्याशी दीपक जाटव ने मेयर शंभू पासवान से सड़क निर्माण कार्य की वर्क आर्डर, टेंडर कॉपी की मांग करी गई। और उनसे पूछा गया कि यह कार्य किस आधार पर हो रहा है। इस पूरे क्षेत्र में जलभराव से आसपास के लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है ऊपर से वहा बड़े बड़े गड्ढे होने से कई वाहन सवार भी चोटिल हो रहे है

उन्होंने नगर निगम अधिकारियों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगते हुए कहा कि कई घन मिट्टी यहां से उठा ली गई जिसका कही हिसाब नहीं, साथ ही यह सड़क जो पहले 35 फीट की होती थी आज मात्र 25 फीट की रहा गई है। उन्होंने निगम की ओर से पुलिया तोड़े जाने पर भी विरोध जताया, कहा कि अब क्षेत्रवासी निगम की ओर से कोई तोड़फोड़ तब तक नहीं करने देंगे जब तक निगम अपना रोडमैप सबके सामने नहीं रखता। आखिर निगम के अधिकारी चाहते क्या है यह क्षेत्रवासियों को भी पता होना चाहिए।

पूरे मामले में मेयर शंभू पासवान का कहना है कि सभी कार्य नियमानुसार हो रहे है। सभी निर्माण कार्य टेंडर के द्वारा ही किए जाते है। यदि किसी को भी निर्माण कार्य से लेकर कोई नियमावली या पेपर देखने है तो वह निगम कार्यालय में देख सकते है। 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *