ऋषिकेश 5 सितंबर। लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल द्वारा प्रत्येक वर्षों की भांति इस वर्ष भी लायंस दीपवली मेला 2025 का आयोजन करने जा रहा है जो की 4 अक्टूबर 2025 को ऋषिकेश स्थित भरत मंदिर इंटर कॉलेज खेल मैदान में किया जाएगा।
गुरुवार को रेलवे रोड स्थित होटल बिलाना में लायंस क्लब के द्वारा आयोजित पत्रकार वार्ता में पत्रकारों को संबोधित करते हुए क्लब के अध्यक्ष लायन पंकज चंदानी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष लायंस क्लब शहरवासियों के लिए तीन प्रमुख कार्यक्रम लेकर आ रहा है –जिसमें प्रमुख आकर्षण लायंस दीपावली मेला 2025 जो कि 04 अक्टूबर 2025 को आयोजित होगा, जिसमे खरीदारी, सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ और मनोरंजन का अनोखा संगम देखने को मिलेगा, दूसरा मुख्य आकर्षण मिस ऋषिकेश 2025 होगा जिसके ऑडिशन 07 सितम्बर 2025 को होंगे, व ग्रैंड फिनाले 04 अक्टूबर 2025 को होगा। जो कि
युवा प्रतिभाओं के आत्मविश्वास और सौंदर्य का मंच होगा। जबकि तीसरा आकर्षण ऑटो एक्सपो 2025 रहेगा जिसमे आधुनिक वाहनों और नई तकनीक का प्रदर्शन किया जाएगा ।
मेला चेयरमैन लायन सुशील छाबड़ा, अभिनव गोयल एवं लविश अग्रवाल ने संयुक्त रूप से बताया कि इस वर्ष का यह आयोजन शहर की सांस्कृतिक धरोहर को नई ऊँचाइयों पर ले जाएगा। “यह आयोजन ऋषिकेश को एक नई सांस्कृतिक पहचान देगा और युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्रदान करेगा।”
पत्रकार वार्ता में अंकुर अग्रवाल, धीरज माखीजा, राहि कापड़िया, अतुल जैन सहित क्लब के कई गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।

















Leave a Reply