Advertisement

पिता के वियोग में पुत्र ने भी त्यागे प्राण, 


ऋषिकेश 5 नवंबर। पिता की मृत्यु के कुछ समय उपरांत पुत्र ने पिता के वियोग में प्राण त्याग दिए। जिससे पिता पुत्र की एक साथ घर से  दो अर्थियों की विदाई हुई। इस प्रकरण से श्रवण कुमार और उसके अंधे माता-पिता की याद की याद आज ताजा हो गई ।

बताते चलें हनुमंत पुरम गंगानगर ऋषिकेश में लेन नंबर 4 वेद प्रकाश कपूर (84) का स्वास्थ्य पिछले एक माह से खराब चल रहा था जो कि एम्स ऋषिकेश में भर्ती थे जहां उनकी इलाज के दौरान मृत्यु हो गई और उनके शव को घर ले आए , इस दुख को वेद प्रकाश कपूर का पुत्र सचिन कपूर (45) यह बर्दाश्त न कर सका और वही घर पर गिर गया। और प्राण त्याग दिए । बताया जा रहा है पिछले 1 महीने से वह एम्स ऋषिकेश में उनके इलाज के लिए उनकी भरपूर सेवा कर रहा था। अपने पिता की मृत्यु उसे बर्दाश्त नहीं हो सकी और वह घर पर पिता के शव के पास गिर गया । और उसकी मृत्यु हो गई ।
आज जैसे ही पिता पुत्र की एक साथ अर्थियां निकली माहौल बहुत नरम हो गया सबकी आंखों में आंसू थे और सब यही बोल रहे थे की पिता के वियोग में श्रवण कुमार की तरह भक्ति में लीन था । वेद प्रकाश कपूर अपने पीछे हरा-भरा पूरा परिवार छोड़ गए जबकि सचिन कपूर का एक पुत्र है और उसकी पत्नी है जो उसे छोड़ गया ।
हनुमंतपुरम विकास मंच गंगा नगर ने पिता पुत्र की मृत्यु पर गहरा दुख व्यक्त किया है।

इस अवसर पर मंच के अध्यक्ष के के सचदेवा, योगेश ब्रेजा प्रोफेसर वी एन गुप्ता, पी डी बिजलवान, लिखवार सिंह नेगी, अरुण शर्मा, हर्षित गुप्ता, प्रदीप चावला, संजीव कल्ला, मकान सिंह नेगी, चंदन सिंह, संदीप विरवानी, संजय खरबंदा, सतनाम अरोड़ा, राजेंद्र , किसाली, बृजपाल राणा, नगर निगम अध्यक्ष शंभू पासवान, पार्षद संध्या गोयल के प्रतिनिधि एकांत गोयल व शहर के गणमान्य नागरिक आदि शामिल थे ।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *