ऋषिकेश 7 नवंबर । 14 बीघा मुनि की रेती ढालवाला में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य शिविर में 55 लोगों ने स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाया।
शुक्रवार को 14 बीघा मुनि की रेती ढालवाला में स्वास्थ्य शिविर बड़ी संख्या में स्थानीय निवासी स्वास्थ्य कैंप का लाभ उठाने पहुंचे । जिसमे बुजुर्ग युवा एवं गर्भवती महिलाएं सम्मिलित थी। इन सभी के बीपी, शुगर , खांसी आदि का चेकअप किया गया।
स्वास्थ्य कैंप शिवर में लोगों को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी भी प्रेषित की गई। इसके साथ ही मुफ़्त दवाइयां वितरित की गई। शिविर कैंप कार्यक्रम का संचालन मधु रावत के द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के संचालन में राजकीय चिकित्सालय के कर्मचारी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, महिला समूह आदि ने सहयोग प्रदान किया। इस अवसर पर प्रेमदत्त सेमवाल, अंबिका गोस्वामी, जगमोहन सिंह थलवाल, विमल डोभाल, इतवार सिंह रावत आदि उपस्थित रहे ।














Leave a Reply