ऋषिकेश 20 जनवरी। हाउस ऑफ़ हेल्प फाउंडेशन, ऋषिकेश द्वारा आयोजित “देवभूमि राष्ट्रीय संवाद 2026″ राष्ट्र प्रथम” के विचार पर सार्थक विमर्श का आयोजन किया गया।
ऋषिकेश में हरिद्वार रोड स्थित आशीर्वाद वाटिका, में आयोजित कार्यक्रम का केंद्रीय विषय “राष्ट्र प्रथम संस्कृति बचेगी तो देश बचेगा” रहा, जिस पर देश एवं प्रदेश के प्रतिष्ठित विचारकों, जनप्रतिनिधियों एवं सामाजिक व्यक्तित्वों ने अपने विचार रखे।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता एवं मुख्य अतिथि के रूप में उदय माहूरकर ने राष्ट्रवाद, सांस्कृतिक चेतना और समकालीन चुनौतियों पर प्रभावशाली विचार प्रस्तुत किए। उन्होंने कहा कि राष्ट्र की सांस्कृतिक आत्मा की रक्षा ही सशक्त और समृद्ध भारत की आधारशिला है।
उन्होंने भारतवर्ष में लगातार बढ़ रही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर पोर्नोग्राफी को पूर्ण रूप से बंद करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा चलाई जा रही अलख से भारत सरकार द्वारा ओटीटी प्लेटफॉर्म पर चलने वाले 25 ऐप जो पूरी तरह अश्लीलता की गंदगी परोस रहे थे,पूरी तरह बंद किए जा चुके है जिसमें एकता कपूर का भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर चलने वाला अश्लील ऐप बंद हुआ,
उन्होंने कहा कि ओ टी टी प्लेटफार्म गंदगी का माध्यम बन चुके है। भारतवर्ष में चल रहे करीब 900 ओ टी टी प्लेटफार्म में से 800 ओ टी टी प्लेटफार्म पोनोग्राफी परोस रही है देश में 80 प्रतिशत बलात्कार की घटनाएं इन्हीं पोर्नोग्राफी को देख कर हो रही है।
इन ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अश्लीलता की गंदगी इतनी बढ़ गई है कि, इसमें दिखाई जाने वाली गंदगी में ससुर बहु ,देवर भाभी मां बेटे, बहन भाई सभी रिश्तों को तार-तार कर चुकी हैं। जो कि हमारी सभ्यता का हिस्सा नहीं है। हमारे यहां इन पवित्र रिश्तो की मर्यादा को इन ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अश्लीलता में परोस कर दिखाने से उनकी मर्यादा को भंग करने का काम किया जा रहा है।
कार्यक्रम में गौरांग सिंह परमार, महंत सच्चिदानंद शास्त्री, गिरीश डोभाल , माननीय राज्य मंत्री (दर्जा प्राप्त), राघवेन्द्र भटनागर, राजेन्द्र तरियाल, जिला अध्यक्ष, भाजपा, कनिका जैन, सामाजिक उद्यमी, शुभांगी रैना, पार्षद माधवी गुप्ता, पार्षद धर्मेश मनचंदा,सक्षम अग्रवाल, लक्ष्य चौहान, मानिक बंसल , मुकुल यादव आदि उपस्थित रहे।














Leave a Reply