सत्ता के नशे में ऋषिकेश विधानसभा का विकास भूले प्रेमचंद अग्रवाल : राजपाल खरोला
ऋषिकेश 19 जून । प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव राजपाल खरोला ने जानकारी देते हुए बताया की विगत 2 वर्षों से सिविर लाइन खोदने के कारण पशुलोक विस्थापित क्षेत्र निर्मल बाग की सड़क ना बनने के कारण विस्थापित क्षेत्र के सैकड़ों परिवारों का आना-जाना दुर्बर हो गया है ।
आज प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव राजपाल खरोला के नेतृत्व में “सड़क है नहीं रुपाई ही सही” कार्यक्रम ऋषिकेश विधानसभा के अंतर्गत टिहरी विस्थापित पशुलोक क्षेत्र में किया गया जहां पिछले 2 वर्षों से सड़क न बनने के कारण लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है ।
खरोला ने जानकारी देते हुए बताया की एक तरफ ऋषिकेश के विधायक कह रहे हैं की उन्हें सोचना पड़ रहा है कि मैं अपनी विधायक निधि कौन सी सड़क पर लगाऊं ऋषिकेश विधानसभा में कोई भी सड़क अब कच्ची नहीं बची है दूसरी ओर टिहरी बांध विस्थापित लोगों के घर आने जाने की सड़क पिछले 2 साल से नहीं बन पाई है।
खरोला ने क्षेत्रीय विधायक पर आरोप लगाते हुए कहा ऋषिकेश के विधायक अपनी विधायक निधि से 50 से 100 मीटर की सड़क ही बना पा रहे हैं ।
खरोला ने जानकारी देते हुए बताया कि टिहरी बांध विस्थापित अपना घर, परिवार, यादें, संस्कृति को छोड़कर राष्ट्रहित में ऋषिकेश आए थे यहां उनको वह मूलभूत सुविधाएं अभी तक नहीं मिल पा रही है जो उनको उनके पैतृक गांव में मिलती थी अभी तक राजस्व की सुविधा विस्थापितों को नहीं मिल पाई है और अब जो थोड़ी बहुत सड़क बनी हुई थी उसे भी सिविर लाइन बनाने की वजह से तोड़ दिया गया और पिछले 2 वर्षों से स्थानीय लोग अपने घर तक मुस्किलो से जा रहे हैं।
खरोला ने बताया कि जो सिविर लाइन यहां पड़ी है उसका लाभ भी विस्थापित क्षेत्र के लोगों को नहीं मिल पा रहा है, वह सिविर लाइन सिर्फ ऋषिकेश शहर को कनेक्ट करते हुए सिविर ट्रीटमेंट प्लांट तक जा रही है जबकि सड़क विस्थापितों की तोड़ी गई है एक तरफ सड़क को तोड़कर पुनः नई सड़क न बनाना जिससे 2 साल से लोगों को बस तकलीफो का सामना करना पड़ रहा है वही दूसरी तरफ विस्थापितों को सिविर लाइन का फायदा भी ना मिल पाना इससे बड़ा दुर्भाग्य नहीं हो सकता है ।
खरोला ने कहा की 1 वर्ष पूर्व सीमा डेंटल कॉलेज एम्स हॉस्पिटल को जोड़ने वाली मुख्य मार्ग की सड़क भी इसी हालत में थी जब पिछले वर्ष बरसात के इसी मौसम में उनके द्वारा मुख्य मार्ग पर रुपाई की गई थी तब जाकर के प्रशासन की नींद खुली थी और वह मुख्य मार्ग बन पाया था ।
खरोला ने कहा इसलिए आज मैं एक बार फिर रुपाई के इस कार्यक्रम को कर रहा हूं ताकि ऋषिकेश विधायक सत्ता के नशे से बाहर निकले जिससे यह सड़क बन पाए ।
खरोला ने क्षेत्रीय विधायक को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द ही इस सड़क को बनाए जाने का कार्य प्रारंभ नहीं हुआ तो आंदोलन किया जाएगा।
कार्यक्रम में उनके साथ लल्लन राजभर, गंभीर गुलियाल,जगदम्बा रतूड़ी, मनीष मैठानी, प्रेम लाल मैठाणी, बलबीर सिंह, धर्मेंद्र गुलियाल,राजेन्द्र गैरोला, सुभाष जखमोला, सोनू पाण्डे,लोकपाल कैंतुरा, जितेंद्र यादव, करन पडियार, सुरेश खरोला, निर्मल बहुगुणा, गिरवीर गुलियाल, सुरेंद्र राणा, सोहन लाल जोशी, बिशन सिंह रावत, बलवीर सिंह रावत, मदन लाल, दीपक थपलियाल आदि उपस्थित रहे।
Leave a Reply