ऋषिकेश, 26 जून ।रेलवे विभाग की जमीनों पर किए गए कब्जे को हटाए जाने के लिए रेलवे ने अतिक्रमण हटाओ अभियान प्रारंभ कर दिया है ।जिसके चलते दूसरे दिन रेलवे विभाग ने ऋषिकेश रेलवे स्टेशन के निकट गंगानगर में लगभग 30 लोगों के कच्चे व पक्के अतिक्रमण पर जेसीबी चलाकर जमींदोज कर दिया है।
शनिवार को रेलवे विभाग द्वारा देहरादून हरिद्वार के खंड अभियंता, राकेश नौटियाल सीनियर सेक्शन इंजीनियर रेल पथ देहरादून, आरपीएफ पुलिस निरिक्षक अनिल कुमार ,सब निरीक्षक गायत्री,खड़ अभियंता देहरादून बीएस चौहान , श्यामपुर चौकी प्रभारी राम नरेश शर्मा के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस बल के साथ चलाए गए ,अतिक्रमण हटाओ अभियान के अंतर्गत गंगानगर रेलवे किनारे किए गए अतिक्रमण पर जेसीबी चलाकर पूरी तरह से जमीदोज करते हुए विभाग के अधिकारियोंं ने अपनी भूमि खाली कराकर अपने कब्जे में ले लिया है।
विभाग द्वारा हटाए गए कब्जोंं में अधिकांश लोगों ने अपनी गाड़ियों को खड़ी करनेे के लिए बनाई गई ,पार्किंग गौशाला , रसोईघर ,बाथरूम का निर्माण किए जाने के अतिरिक्त बागवानी की हुई थी ।जिसे हटाए जानेेे के लिए अतिक्रमणकारियों द्वारा विरोध भी किया गया। लेकिन भारी पुलिस फोर्स के चलते उनकी एक नहीं चली ।अधिकारियोंं का कहना था की सभी अतिक्रमणकारियोंं को काफी समय से नोटिस दिए जा रहेे थे।
लेकिन उच्च न्यायालय के आदेश पर एक सप्ताह पहले ही सभी को नोटिस दिए गए हैं ।इसी के बाद यह कार्रवाई की गई है ।यहां यह भी बतातेे चलें इससे पूर्व शुक्रवार को श्यामपुर रेलवे फाटक के पास भी कार्रवाई की गई थी ।लेकिन कुछ लोगोंं द्वारा अपने पक्के अतिक्रमण को हटाए जाने के लिए एक सप्ताह का समय मांगा गया है । जिससे मानवता के चलते वहां अभी कार्रवाई रोकी गई है। जिसे एक सप्ताह पूरा होने के बाद पुनः प्रारंभ कर दिया जाएगा ।















Leave a Reply