ऋषिकेश ,02 जुलाई ।ऋषिकेश नगर निगम मैं कार्य कार्यरत महिला स्वच्छता कर्मचारी उस समय भावविभोर हो गई ,जब सफाई कर्मचारी आयोग के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बब्बन रावत ने उनका फूल माला देकर उनके पांव छूकर आशीर्वाद लिया।
राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग के उपाध्यक्ष बब्बन रावत शुक्रवार को ऋषिकेश नगर निगम के सभागार में कर्मचारियों की समस्याओं को जानने के लिए ऋषिकेश पहुंचे थे ।जिन्होंने उनकी समस्याओं को सुनने के बाद बैठक में उपस्थित सभी महिला स्वच्छता कर्मचारियों को फूल माला दिए जाने के साथ उनके पांव छूकर आशीर्वाद लिया।
उन्होंने इस अवसर पर कहा कि आज महिलाओं का समाज में बराबर का सम्मान है।जो कि हर क्षेत्र में अगरणीय रहकर अपनी भूमिका को निभा रही हैं ।इसलिए वह भी सम्मान की पात्र हैं । जिनका सम्मान किया जाना अत्यंत आवश्यक है ।जिस समय सफाई कर्मचारी आयोग के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बब्बन रावत महिलाओं को फूल माला देकर उनका पांव छू कर आशीर्वाद प्राप्त कर रहे थे उस समय कई महिलाएं भी भाव विभोर हो गई।
Leave a Reply