ऋषिकेश,07 जुलाई । ऋषिकेश कोतवाली पुलिस ने एक नाबालिक लड़की के साथ छेड़छाड़ किए जाने व उसे जान से मारने की धमकी दिए जाने के आरोप में आरोपी को कुछ ही घंटों के बाद गिरफ्तार कर लिया है।
ऋषिकेश कोतवाली प्रभारी शिशुपाल सिंह नेगी ने बताया कि विगत मंगलवार को श्रीमती सुनीता के द्वारा ऋषिकेश कोतवाली में दी गई एक लिखित तहरीर मैं कहा कि शादाब पुत्र असगर निवासी ग्राम एकड़ थाना पथरी जिला हरिद्वार हाल निवासी आम बाग आईडीपीएल ऋषिकेश के द्वारा उनकी पुत्री पूजा (काल्पनिक नाम) उम्र 16 वर्ष के शौच जाते वक्त पीछे से पकड़ कर जोर जबरदस्ती करने व उसके द्वारा खुद को छुड़ाने पर मारपीट करने की धमकी दी गयी ।
उक्त घटना की गंभीरता के दृष्टिगत पुलिस के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया अभियुक्त की गिरफ्तारी को लेकर गठित टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को कुछ ही घंटों के अंदर आम बाग आईडीपीएल ऋषिकेश देहरादून को विस्थापित कॉलोनी गेट आईडीपीएल के पास से गिरफ्तार किया गया।
Leave a Reply