Advertisement

एक्शन फार एडवांसमेंट सोसाइटी (आस ) ने 24 जरूरतमंदों को बांटा एक माह का पोषाहार


ऋषिकेश, 11जुलाई । एक्शन फार एडवांसमेंट सोसाइटी (आस ) सामाजिक संस्था द्बारा नंदा तू राजी खुशी रैया अभियान के तहत पिछले कई वर्षों से क्षय रोग पीड़ित किशोर और किशोरियों के लिए पोषाहार वितरण कार्यक्रम के दौरान आस संस्था की ओर से 24 क्षय रोग पीड़ित जरूरतमंदों को एक माह का पोषाहार वितरित किया गया।

रविवार को व्यापार सभा भवन में आस संस्था की संस्थापक हेमलता बहन की ओर से आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रापर्टी डेवलपर एंड बिल्डर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय गर्ग और व्यापार सभा के अध्यक्ष मनोज कालड़ा ने 24 जरूरतमंदों को पोषाहार वितरित किया। आस की संस्थापक हेमलता बहन की ओर से गरीब जरूरतमंद परिवार से जुड़े हाय रोग पीड़ित किशोर और किशोरियों के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है।जिसके तहत इन जरूरतमंदों को एक माह का पोषाहार दिया गया है।

मुख्य अतिथि अजय गर्ग ने कहा कि आस संस्था की संस्थापक हेमलता बहन निस्वार्थ रूप से यह सामाजिक कार्य कर रही है। उन्होंने इन सभी जरूरतमंदों के लिए अगले छह माह तक अपनी और से पोषाहार उपलब्ध कराने की बात कही। संस्था की अध्यक्ष इरा कुकरेती ने कहा कि इस पुनीत कार्य में जो लोग भी सहयोग रूपी आहुती दे रहे हैं वह सराहनीय कार्य है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *