ऋषिकेश,11जुलाई । स्थानीय कोतवाली पुलिस ने ऋषिकेश के विख्यात ज्वेलर्स की मानसिक रूप से ग्रसित पत्नी को सम्मोहित कर एक बाबा द्वारा लाखों रुपए के सोने चांदी के जेवरात ठगने वाले बाबा को मय माल के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है।
यह जानकारी पुलिस ने देते हुए बताया कि शनिवार को कोतवाली ऋषिकेश में शिकायतकर्ता हितेंद्र सिंह पंवार गढ़वाल ज्वेलर्स निवासी देहरादून रोड ऋषिकेश के द्वारा एक प्रार्थना पत्र दिया गया कि मेरी पत्नी को कुछ मानसिक समस्या है, जिसका फायदा उठाकर महिंद्र रोड उर्फ योगी प्रियव्रत अनिमेश के द्वारा आध्यात्मिक इलाज से उपचार के बहाने कई बार अपने निवास नेचर विला विल नंबर 21 में बुलाकर खाने की दवाइयां भी दी, व सम्मोहित कर अलग-अलग तिथियों में दिसंबर 2019 से अब तक एक रुद्राक्ष की माला, सोने का ब्रेसलेट, रुद्राक्ष का ब्रेसलेट, सोने की माला, सोने की 04 अंगूठी, तुलसी की माला तथा कुछ रुपए नगद भी लिए गए हैं।
2 जुलाई 2021 को दुकान का सामान मिलाने पर मुझे उक्त जानकारी हुई है। जिसे पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए तहरीर के आधार पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई प्रारंभ कर दी ।
इसके बाद कोतवाली ऋषिकेश द्वारा एसओजी देहात व कोतवाली ऋषिकेश की संयुक्त पुलिस टीम द्बारा नाम दर्ज अभियुक्त के विषय में जानकारी हासिल कर उसके परिवार व दोस्तों से जानकारियां करते हुएअभियुक्त के मोबाइल नंबर को सर्विलांस में लेकर अग्रिम कार्रवाई कर
कॉल डिटेल से प्राप्त मोबाइल नंबरों के आधार पर अभियुक्त की लोकेशन ट्रेस करते हुए गठित पुलिस टीम ने दर्ज अभियुक्त के निवास स्थान नेचर विला, बिला नंबर 21 पर दबिश दी गई।
जहां से योगी प्रियव्रत अनिमेश उर्फ महेंद्र रोड उर्फ रोबिन खलीफा पुत्र श्री सुल्तान सिंह निवासी आजाद नगर, थाना मॉडल टाउन पानीपत हरियाणा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई है।
अभियुक्त की निशानदेही पर उसके घर से सोने चांदी का सामान जिसमें चार सोने की अंगूठी,दो रुद्राक्ष की माला सोने की,एक बड़ी माला सोने की नाग के रूप में,शिव जी की चांदी की मूर्ति,चांदी की एक जोड़ा खड़ाऊ जिसकी अनुमानित लागत 9लाख बताई गई है। को बरामद कर लिया है ।जिसे न्यायालय में पेश कर अन्य सामान की बरामदगी हेतु रिमांड पर लिया जाने की बात कही गई है ।
Leave a Reply