ऋषिकेश 12 जुलाई ।आज ऋषिकेश की पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष स्नेहलता शर्मा के आकस्मिक निधन पर उनके निवास स्थान पर उत्तराखंड के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद सहित भाजपा केे वरिष्ठ नेताओं ने उनको पुष्पांजलि देकर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
इससे पूर्व कल उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी श्रीमती स्नेहलता शर्मा के निधन पर उनके घर पर आकर उनको श्रद्धा सुमन भेंट की।
स्नेह लता शर्मा भारतीय जनता पार्टी के विभिन्न पदों पर का कार्य कर चुकी हैं उनकी सक्रियता के कारण भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा में काफी सक्रियता देखी गई है वह कर्मठ कार्यकर्ता के रूप में भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच अपनी पैठ रखती थी जोकि उत्तराखंड आंदोलन के दौरान काफी सक्रिय रही । वह हमेशा कार्यकर्ताओं में जोश भरने का कार्य करती थी।
आज दोपहर के समय उत्तराखंड के विधायी एवं संसदीय, खाद्य आपूर्ति, शहरी विकास एवं आवास मंत्री और भारतीय जनता पार्टी उत्तराखंड के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत , उत्तराखंड से राज्यसभा सांसद और भारतीय जनता पार्टी उत्तराखंड के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व संगठन महामंत्री नरेश बंसल ,भाजपा के प्रदेश कोषाध्यक्ष पुनीत मित्तल ,पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा गोविंद अग्रवाल ,भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष अनुराधा वालिया,भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष रचिता ठाकुर व जिला महामंत्री ममता नयाल ने पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका परिषद ऋषिकेश व वरिष्ठ भाजपा नेत्री स्वर्गीय स्नेहलता शर्मा के आकस्मिक निधन के बाद उनके निवास स्थान पर आकर उनको पुष्पांजलि देकर अपने श्रद्धासुमन अर्पित करे।
श्रद्धा सुमन भेंट करते हुए राज्यसभा सांसद ने कहा कि स्नेहलता शर्मा के निधन से ऋषिकेश भाजपा को बड़ी क्षति हुई हैै। उन्होंने स्नेह लता शर्मा के भाजपा पार्टी के लिए योगदान को हमेशा याद किया जाएगा ।
Leave a Reply