Advertisement

एसटीएफ ओर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा अंतरराज्य गिरोह के ताऊ गैंग के 8 बदमाशों को एक करोड़ के कीमती गहने, भारी मात्रा में असलहे और 10 लाख कैश साहित किया गिरफ्तार, मोरा तारा ज्वेलर्स के यहां हुई डकैती की घटनाा के दूसरे चरण का खुलासा


हरिद्वार 13जुलाई । आज हरिद्वार के ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र  खन्नानगर में ज्वेलर्स के यहां हुई डकैती की घटनाा के दूसरे चरण का खुलासा करते हुए एसटीएफ ओर पुलिस की टीम द्वारा इस डकैती में शामिल ताऊ गैंग के अन्य दूसरे 5 बदमाशों को आज गिरफ्तार कर लिया गया है।

बताते चलें पुलिस टीम द्वारा पूर्व में भी डकैती में शामिल ताऊ गैंग के तीन कुख्यात बदमाशों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है । इस तरह कुल मिलाकर अंतर राज्य  गिरोह  ताऊ गैंग के 8 कुख्यात बदमाशों को पुलिस और एसटीएफ की संयुक्तत टीम द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस की गिरफ्त में आए शातिर अपराधियों से एक करोड़ की कीमत के गहने, भारी मात्रा में असलहे और 10 लाख कैश बरामद किया गया है।

आरोपियों ने पूछताछ में अपने नाम सतीश चौधरी पुत्र महेंद्र निवासी थाना सलेमपुर जिला बुलंदशहर, अमित उर्फ फौजी पुत्र किरण पाल निवासी थाना भवन शामली, संजय उर्फ राजू पुत्र तेजवीर निवासी ग्राम बसोदी थाना शिकारपुर जिला बुलंदशहर, नितिन मलिक पुत्र सुरेंद्र सिंह निवासी ग्राम कुरमाली थाना शामली और विकास उर्फ हिमांशु निवासी रोहिणी दिल्ली बताए हैं।

वारदात को अंजाम देने वाला मास्टरमाइंड बुलंदशहर का कुख्यात सतीश चौधरी है, जो पूरे नॉर्थ इंडिया में इस तरह की वारदातों को अंजाम देने के लिए जाना जाता है।

 

पूर्व में गिरफ्तार तीनों बदमाशों से  लाखों की नकदी और जेवरात बरामद किए जा चुके हैं। 1 किलो 300 ग्राम सोना, 6 किलो से अधिक चांदी बरामद। भारी मात्रा में असलहे और 10 लाख का कैश बरामद हो चुका है। डकैती कांड को अंजाम देने वाला मुख्य आरोपी सतीश चौधरी पुत्र महेंद्र सिंह मूल रूप से गांव सदरपुर थाना सलेमपुर जिला बुलंदशहर उत्तर प्रदेश का रहने वाला है।

पुलिस के मुताबिक, इस कुख्यात अपराधी पर उत्तर भारत में 11 से अधिक गंभीर किस्म के अपराधों में मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस जांच में सामने आया है कि सतीश ताऊ गैंग के मास्टरमाइंड के रूप में घटनाओं को एक के बाद एक अंजाम देता आया है। उसने इससे पहले गुजरात के सूरत में हीरा व्यापारी के यहां लूट की थी। रुद्रपुर में नीलम ज्वैलर्स के यहां भी लूट जैसी गंभीर घटनाओं में उसी का हाथ है। अब तक के गिरफ्तार 8 बदमाशों में संजय उर्फ राजू पुत्र तेजवीर सिंह उत्तर प्रदेश पुलिस का बर्खास्त सिपाही है। संजय उर्फ राजू मूल रूप से बुलंदशहर उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। ताऊ गैंग का आतंक ओडिशा, दिल्ली, पंजाब, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और गुजरात जैसे कई राज्यों में लूट डकैती जैसे मामलों में वांटेट के रूप में सामने आया है।

बता दें कि हरिद्वार के खन्नानगर स्थित मोरा तारा ज्वेलर्स में लगभग दो करोड़ की ज्वेलरी की डकैती हुई थी। दो दिन पहले हरिद्वार पुलिस ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया था कि तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से दो लाख रुपये नकद, चांदी की एक मूर्ति और दो तमंचे बरामद हुए हैं। आरोपियों में सचिन उर्फ गुड्डू पुत्र संजय निवासी गंगोह जिला सहारनपुर, हिमांशु त्यागी पुत्र मामचंद निवासी जिला बुलंदशहर, हंसराज सैनी उर्फ टिंकू पुत्र निर्मल सैनी निवासी बुढ़ाना जिला मुजफ्फरनगर हाल निवासी जिला पंचायत गेस्ट हाउस रुड़की को गिरफ्तार किया गया था। मुखबिर की सूचना पर रुड़की के जिला पंचायत गेस्ट हाउस के केयरटेकर को पुलिस ने हिरासत में लिया गया था। सख्ती से पूछताछ करने पर उसने लूट की वारदात में शामिल होने की बात कबूल की। पकड़े गए आरोपी की निशानदेही पर अन्य दो आरोपियों को यूपी के सहारनपुर और बुलंदशहर से गिरफ्तार किया गया। सभी आरोपियों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर गैंग के और भी बदमाशों के बारे में पुलिस सघनता से पूछताछ कर रही है  तथा इनके द्वारा की गई वारदातों के बारे में गहनता से जांच कर रही है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *