ऋषिकेश, 15 जुलाई ।घर में मां के साथ हुए विवाद के बाद बेटे ने धारदार हथियार से अपने हाथ की नस काटकर आत्महत्या किए जाने का किया असफल प्रयास। जिसे घायल अवस्था में राजकीय चिकित्सालय में उपचार के लिए लाया गया।
राजकीय चिकित्सालय के चिकित्सक से मिली जानकारी के अनुसार न्यू त्रिवेणी कॉलोनी चंद्रेश्वर नगर निवासी अमित 21 वर्षीय पुत्र राकेश गुप्ता को घायल अवस्था में राजकीय चिकित्सालय में उसके दोस्त प्रेम द्वारा लाया गया था ।जहां प्रेम ने बताया कि अमित का अपनी मां से रात को विवाद हो गया था। जिसे लेकर वह काफी परेशान था। और उसने आज रात्रि में अपने हाथों की नसें काट काटकर आत्महत्या का प्रयास किया ।
जिसका काफी मात्रा में खून बह गया था। जिसका राजकीय चिकित्सालय में उपचार जारी है। प्रेम ने यह भी बताया कि अमित के पिता मुंबई में सब्जी की ठेली लगाते हैं। जो कि लॉकडाउन के दौरान यहां आए थे, और हाल ही में वापस चले गए हैं।
जिसके बाद अमित यहां अपनी मां और छोटे भाई के साथ रहते हैं। अमित शादी विवाह में कॉफी बनाए जाने का कार्य करता है ।उक्त घटना की सूचना चिकित्सालय प्रशासन द्वारा पुलिस को दे दी गई है जो कि मामले की जांच में जुटी है।
Leave a Reply