देहरादून 15जुलाई । उत्तराखंड में बाहर सेेेे आने पर्यटकों केे द्वारा कोरोना संक्रमण को लेकर लापरवाही के चलते कोरोना से बचाव को लेकर पर्यटक स्थलों पर वीकेंड पर जुट रही भीड़ के नियंत्रण को लेकर प्रशासन ने नई गाइड-लाइन जारी कर दी है। जिलाधिकारी डा. आशीष श्रीवास्तव ने वीकेंड पर मसूरी में दुपहिया से प्रवेश पर रोक लगा दी है। मसूरी आने वाले पर्यटकों के लिए 72 घंटे पहले की कोरोना निगेटिव जांच रिपोर्ट, देहरादून स्मार्ट सिटी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन व होटल में बुकिंग भी व्यवस्था पिछले हफ्ते की तरह अनिवार्य रहेगी।
इसके अलावा जिलाधिकारी ने मसूरी, सहस्रधारा व गुच्चुपानी जैसे पर्यटक स्थल पर वीकेंड पर नदी, तालाब व झरनों में पर्यटकों का प्रवेश भी प्रतिबंधित कर दिया है। जिलाधिकारी ने बताया कि यह व्यवस्था व नियम शनिवार की सुबह से सोमवार सुबह आठ बजे तक लागू रहेंगे। बता दें कि, हाईकोर्ट के आदेश पर नैनीताल में वीकेंड पर दुपहिया के प्रवेश पर पिछले हफ्ते ही रोक लगा दी गई थी।
हालांकि, जो पर्यटक रोडवेज बस से मसूरी जाएंगे, उन्हें लिए होटल बुकिंग की शर्त से मुक्ति रहेगी।
Leave a Reply