ऋषिकेश 15 जुलाई । टीम यूथ ऋषिकेश द्वारा ऋषिकेश रेंज में हरियाला तीज के शुभ अवसर पर वृक्षारोपण किया गया । वृक्षारोपण का उद्देश्य उत्तराखंड वासियों को यह संदेश देना है कि जितने हो सके उतने ज्यादा पेड़ अवश्य लगाएं क्योंकि अभी कुछ महीने पहले ही हमारे उत्तराखंड में ऑक्सीजन की परेशानी के कारण काफी लोगों ने अपनी जान गवाई इसके चलते अब हमें अपने उत्तराखंड में ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने हैं और अपने वातावरण को स्वच्छ और सुरक्षित करना है ताकि भविष्य में हमारे उत्तराखंड में कभी ऑक्सीजन की कमी ना हो ।
टीम यूथ संस्थापक अमन पांडेय ने इस मौके पर सब से अपील करी आपके जीवन में कुछ भी अच्छा हो या कोई भी महत्वपूर्ण दिन तब आप अवश्य एक पेड़ तो जरूर अपने आसपास लगाएं जरूरी नहीं है कि हम सिर्फ किसी पर्व पर ही वृक्षारोपण का कार्यक्रम करें हमारा कर्तव्य बनता है कि हम समय-समय पर वृक्षारोपण करते रहें और लगाए हुए पौधों का ध्यान भी रखें ।
इस मौके पर संजीत कुमार , रोहित राम , अमित , लकी, ऋतिक , अर्जुन , ऋषि, लक्ष्मण आदि उपस्थित रहे
Leave a Reply