Advertisement

रोटरी क्लब ऋषिकेश सेंट्रल के अध्यक्ष संजय सकलानी को अधिष्ठापन समारोह में दिलाई शपथ


ऋषिकेश 16 जुलाई ।रोटरी क्लब ऋषिकेश सेंट्रल के अभी स्थापना समारोह के दौरान नवनियुक्त क्लब के अध्यक्ष संजय सकलानी को विधिवत रूप से क्लब के पूर्व पदाधिकारियों ने कार्यभार सौंप दिया है ऋषिकेश देहरादून मार्ग पर आयोजित अधिष्ठापन समारोह के दौरान मुख्य अतिथि उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल और नगर निगम महापौर अनीता मंगाई ने कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया।

इस अवसर पर सुबोध उनियाल ने उपस्थिति को संबोधित करते हुए कहा कि रोटरी क्लब सेंटर द्वारा जो समाज हित में कार्य किए जा रहे हैं वह काफी सराहनीय है जिन्होंने गरीबों की सहायता के लिए जो भी कार्य किया है उसका लाभ लेकर लोगों ने अपने आपको काफी हर्षित महसूस किया है क्लब के नवनियुक्त अध्यक्ष संजय सकलानी ने अपने भविष्य की योजनाएं बताते हुए कहा कि वह वृक्षारोपण किए जाने के साथ गरीबों की सहायता के को लेकर जो भी उपयोगी होगा वह निस्वार्थ भाव से करेंगे ।

दीपक तायल के संचालन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान नए चुने गए पदाधिकारी के रूप मेंचार्टर्ड अध्यक्ष दीपक तायल ,क्लब सचिव विकास गर्ग एवं कोषाध्यक्ष देवव्रत अग्रवाल,आरती गर्ग, भारती गर्ग ,पंकज पोरवाल ,मानवेंद्र सिंह कंडारी, संजीव चौहान, विजय पाल सिंह रावत, केशव ,संदीप गोस्वामी, राजेंद्र बिजलवान, सीए हरी रतूड़ी, सीए सुमित शर्मा ,अविनाश अग्रवाल ,ललित जिंदल ,देवव्रत अग्रवाल,के साथ सदस्यअरुण करण वाल ,जितेंद्र नौटियाल, आरती गर्ग, उमेश गोस्वामी, विजय रावत, लवित जैन विशाल अग्रवाल, जय सिंह, वीरेंद्र ढंग, राजीव अरोड़ा, गौरव किंगर , टीकाराम पोरवाल को क्लब के पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। वही उन्हें अपनी जिम्मेदारी का भी एहसास कराया गया कार्यक्रम में विकास गर्ग, संकित गोयल, गोयल ललित, जिंदल, हैप्पी गावड़ी सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *