ऋषिकेश,17 जुलाई । हिंदू जागरण मंच ने नगर निगम पार्षद ऋषिकेश के पार्षद परिवार के पांच सदस्यों द्वारा विधवा महिला पर किए गए हमले के दौरान पीड़िता की गर्भवती बेटी के भ्रूण की मौत हो जाने के बाद दर्ज कराई गई कोतवाली में रिपोर्ट पर पुलिस द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी न किए जाने हिन्दू जागरण मंच नगर में प्रदर्शन कर दून तिराहे पर पुलिस का पुतला फूंका ।
शनिवार को हिंदू जागरण मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष सतवीर तोमर के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने जय श्रीराम के नारे भी लगाए मौके पर महिला से मारपीट के मामले में आरोपी पार्षद शौकत अली और उसके साथियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर अपना विरोध प्रकट करतेे हुए घाट चौराहे पर एकत्रित होकर पुलिस का पुतला दहन किया। इस दौरान सत्यवीर तोमर ने उपस्थिति को संबोधित करतेेे हुए कहा कि पुलिस कह रही है कि उसके द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
मगर हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता पुलिस के जवाब से संतुष्ट नहीं हुए हिंदू जागरण मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष सतवीर तोमर ने कहा कि विगत 8 जुलाई को विधवा महिला के परिवार पर पार्षद व उसके परिजनों द्वारा हमला किया गया था जिसकी रिपोर्ट 11 जुलाई को कोतवाली में दर्ज की गई थी लेकिन ऊंची पहुंच केे चलते पार्षद की गिरफ्तारी नहीं की जा रही है जिससे हिंदू संगठनों में रोष उत्पन्न हो रहा है उन्होंने कहा कि यदि शीघ्र ही आरोपियों की गिरफ्तारी नहींं की गई तो हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता आंदोलन करेंगे।
क्योंकि अभी तक पुलिस की कार्रवाई से वह संतुष्ट नहीं है। इसी श्रृंखला में आज पुतला दहन किया गया है ।कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शिशुपाल सिंह नेगी ने बताया कि पुलिस लगातार आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है। दावा किया कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Leave a Reply