Advertisement

शिक्षा एवं पर्यावरण संरक्षण को लेकर रोटरी ऋषिकेश सैंट्रल द्वारा वर्षभर आयोजित किए जाएंगे विभिन्न कार्यक्रम- संजय सकलानी


ऋषिकेश 17जुलाई । – रोटरी ऋषिकेश सैंट्रल की कमान संभालते हैं क्लब अध्यक्ष संजय सकलानी ने जनकल्याणकारी कार्यक्रमो की शुरूआत कर दी है। शिक्षा के साथ पर्यावरण सुरक्षा को लेकर क्लब की ओर से चलाए जा रहे कार्यक्रमों को क्लब की नवनिर्वाचित कार्यकारणी ने आगे बढ़ाने का संकल्प लिया है।


इसी कार्यक्रम अंतर्गत शनिवार की दोपहर क्लब द्वारा लाला जाति राम सरस्वती शिशु मंदिर मैं पौधारोपण किया गया। इससे पूर्व क्लब सदस्यों ने विद्यालय प्रबंध समिति को बच्चों के लिए कंप्यूटर एवं प्रिंटर का सेट भी भेंट किया। क्लब अध्यक्ष संजय सकलानी ने बताया कि क्लब के गठन के बाद से निरंतर पर्यावरण सुरक्षा को लेकर प्रतिवर्ष पौधारोपण कार्यक्रम चलाया जा रहा है।

इस वर्ष भी हरेला पर्व से इसकी शुरुआत कर दी गई है । वर्षभर चरणबद्ध तरीके से विभिन्न स्थानों पर क्लब की ओर से पौधारोपण अभियान चलाया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान विधालय के प्रधानाचार्य शिशुपाल सिंह रावत ,व्यवस्थापक दीपक कुमार तायल, कोषाध्यक्ष नवल कपूर ,खूब सिंह चौहान ,क्लब कोषाध्यक्ष देवव्रत चार्टर्ड प्रेसिडेंट दीपक कुमार तायल , विजय रावत आदि उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *