5 दिन के किराए को लेकर दुकान मालिक से हुए विवाद के बाद आत्मदाह करने वाले दुकानदार ने दिल्ली के अस्पताल में तोड़ा दम, 11 दिन बाद भी पुलिस प्रशासन के ढुलमुल रवैया से पुलिस की कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिन्ह http://www.devbhumikesari.com/archives/4793
देवभूमि केसरी के सभी समाचारों को पढ़ने के लिए क्लिक करें
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.app.Dev_Bhumi_Kesari
ऋषिकेश, 18 जुलाई । पिछली 06 जुलाई को रेलवे मार्ग पर कॉस्मेटिक के दुकानदार व दुकान मालिक के बीच 5 दिन के किराए को लेकर हुए विवाद के चलते दुकानदार द्वारा अपने ऊपर पेट्रोल छिड़ककर लगाई गई, आग के बाद घायल दुकानदार ने दिल्ली के एक हॉस्पिटल में उपचार के दौरान शनिवार की रात 11 दिन बाद दम तोड़ दिया है।
इस मामले की रिपोर्ट मृतक बनखंडी निवासी बृजपाल की बेटी रिया पाल द्वारा दी गई थी। लेकिन पुलिस ने उक्त मामले को गंभीरता से से ना लेते हुए उसकी रिपोर्ट तक दर्ज नहीं की, जिसके बाद रिया ने पुनः कोतवाली प्रभारी निरीक्षक से संपर्क साधा उसके बाद कोतवाली में 17जुलाई को उसकी तहरीर पर दुकान के स्वामी एम.एन. फारुकी निवासी गंगा विहार ऋषिकेश के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 339/21 धारा 341/447/ 306/504 आईपीसी पंजीकृत किया गया।
शिकायतकर्ता रिया पाल पुत्री श्री बृजपाल निवासी 99 सुभाष नगर बनखंडी ऋषिकेश ने पुलिस में दी तहरीर में कहा है कि रेलवे रोड पर उसके पिता ने फारुकी से किराए पर दुकान किराए पर ले रखी थी,परन्तु ,कोरोना काल के चलते दुकान स्वामी उनके पिता पर दुकान का किराया देने के लिए दबाव बना रहा था जबकि उनके द्वारा फारूकी को जून माह तक का किराया दे रखा था। और 5 दिन का किराया मात्र शेष था।
जिसे लेकर उनके उपर दुकान खाली किये जाने को लेकर उनका उत्पीड़न किया जा रहा था और दुकान मालिक ने दुकान पर ताला जड़ दिया था। जिससे उसके पिता मानसिक रुप से दबाव में आ गए थे ।
जिसके चलते उसके पिता बृजपाल ने अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा ली थी। जिसे गंभीर अवस्था में एम्स के बाद उपचार हेतु दिल्ली ले जाया गया। अभी पुलिस उप मामले की जांच में जुटी भी नहीं थी कि बृजपाल ने शनिवार की देर रात को दम तोड़ दिया है ।
मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून के द्वारा तत्काल नाम दर्ज अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु आदेश दिया गया।जिस पर पुलिस अधीक्षक देहात व क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश द्वारा टीम गठित कर अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। जिस पर गठित टीम द्वारा आज दिनांक 18 जुलाई 2021 को नामजद अभियुक्त असीम फारूखी (एडवोकेट) पुत्र अहमद फारूकी निवासी 194 गंगा विहार ऋषिकेश को उसके आवास से गिरफ्तार कर लिया गया हैै। नाम दर्ज अभियुक्त को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा।
Leave a Reply