ऋषिकेश 19 जुलाई 2021 । पानी के बिलों में हर साल बेतहाशा वृद्धि होते देख ऋषिकेश वासियों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है । इसको देखते हुए उत्तराखंड जन विकास मंच के द्वारा पानी के मूल्यों में 15% वार्षिक की वृद्धि व अन्य संबद्ध विषयों को लेकर रुकमणी माई धर्मशाला में शहर के प्रबुद्ध जनों के साथ आगामी आंदोलन को लेकर चर्चा हुई ।जिसमें सभी ने 23 जुलाई 2021 को जल संस्थान ऋषिकेश कार्यालय में प्रातः 11:00 से 1:00 तक एक दिवसीय उपवास रखने की बात कही। इस संबंध में उप जिलाधिकारी महोदय को भी अनशन के बारे में अवगत कराया जाएगा।
इस अवसर पर उत्तराखंड जन विकास मंच के अध्यक्ष आशुतोष शर्मा ने कहा कि जिस तरह पानी की दरों में हर साल वृद्धि हो रही है उससे आने वाले 6 से 7 साल में ही पानी के दाम दुगने हो जाएंगे कहीं ऐसा ना हो कि आज बोतलबंद पानी की कीमतों पर ही हमें घरेलू उपयोग के लिए पानी को भी खरीदना पड़े। अतः हम सभी लोगों को इस संबंध में जल्दी जल संस्थान के बड़े अधिकारियों को इस बारे में चेतया जा सके जिससे पानी की दर में वृद्धि और अन्य संबंधित समस्याओं पर जरूरी कदम उठे।
इस अवसर पर ऋषिकेश के पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष वीरेंद्र शर्मा , ऋषिकेश कांग्रेेेस कार्यकारी नगर अध्यक्ष सुधीर राय , जिला उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल अध्यक्ष ललित मोहन मिश्रा , उत्तराखंड जन विकास मंच के अध्यक्ष आशुतोष शर्माा, विनोद शर्मा ,राजेश भट्टट, नवीन रमोला ,गुरमुख सिंह ,राजेंद्र पाल, बेचन गुप्ता ,जतिन जाटव, प्रवीण सिंह ,नितिन शर्मा, मुरलीधर शर्मा बृजभूषण बहुगुणा ,योगेश शर्मा ,रणवीर सिंह आदि उपस्थित थे
Leave a Reply