ऋषिकेश 21 जुलाई। ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत हरिपुर कला में जनता मिलन कार्यक्रम के दौरान उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने क्षेत्र के आंतरिक सड़कों के निर्माण के लिए अपनी विधायक निधि से 6 लाख रुपये देने की घोषणा की। वही हरिपुर कला में स्थित मंदिर तक सड़क निर्माण के लिए भी धनराशि देने की घोषणा की।
इस अवसर पर अग्रवाल ने विद्यालय के परिसर में कार्यकर्ताओं के संग पौधारोपण भी किया।
कार्यक्रम के दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने जनता के साथ सीधे संवाद किया। अग्रवाल ने क्षेत्र की समस्याओं को भी सुना व कुछ समस्याओं का मौके पर ही संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित कर निस्तारण किया।विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि ऋषिकेश विधान सभा क्षेत्र का सर्वांगिक विकास उनका संकल्प है गांवों तक सरकारी योजनाओं का पूर्ण लाभ पहुंचाने की उनकी पूरी कोशिश रहती है।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि विकास के लिए शिक्षा, सड़क, स्वास्थ्य, बिजली, पानी की व्यवस्था जरूरी है। इसके लिए वो हरसंभव प्रयास कर रहे है। उनका एकमात्र लक्ष्य आम लोगों की सेवा करना और सभी तरह की सरकारी योजनाओं के साथ ही जन कल्याणकारी गतिधियों का लाभ हर वर्ग के हर आम आदमी तक पहुंचाना है।
इस अवसर पर हरिपुर कला के पूर्व प्रधान सत्येंद्र धमांदा ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष के कुशल नेतृत्व में क्षेत्र विकास की दौड़ में दिनों दिन अग्रसर हो रहा है, विकास की राह में पूरे ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र की अपनी एक अलग पहचान बन चुकी है.हर जगह समान रूप से विकास कार्य हो रहे है और किसी भी क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए धन की कमी आड़े नहीं आ रही है।
इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य दिव्या बेलवाल, क्षेत्र पंचायत सदस्य विजय शर्मा, क्षेत्र पंचायत सदस्य पंकज पाल, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य शिवानी भट्ट, सर्वेश गॉड, विशाल भट्ट, अंकित बहुखंडी, विनोद भट्ट सहित अन्य लोग उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन जीवन जोशी द्वारा किया गया।













Leave a Reply