ऋषिकेश 25 जुलाई। आज हिंदू रक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने आईडीपीएल पुलिस चौकी मे भ्रूण हत्या और विधवा महिला के परिवार के साथ मारपीट के आरोप में फरार चल रहे भाजपा पार्षद की गिरफ्तारी को लेकर का घेराव किया ।
बताते चलें बीते 08जुलाई को भाजपा पार्षद शौकत अली उसके दामाद और उसके परिवार जनों द्वारा बैराज कॉलोनी में एक विधवा महिला संग परिवार के लोगों और उसकी गर्भवती बेटी के साथ मारपीट करने का मामला हुआ था जिसमें गर्भवती महिला के गर्भ में पल रहे बच्चे की भी मौत हो गई थी। जिसकी शिकायत थाने में दर्ज हो चुकी है और पार्षद शौकत अली पर मुकदमा पंजीकृत हो चुका है। जिसकी गिरफ्तारी को लेकर हिंदू संगठनों के द्वारा पूर्व में पुलिस प्रशासन पर आरोप लगाते हुए उनका पुतला भी फूंक चुके हैं परंतु फिर भी पुलिस प्रशासन द्वारा अभी तक पार्षद शौकत अली और उसके परिवार जनों की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
इसी क्रम में आज हिंदू रक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने पार्षद शौकत अली और उसके परिवार के अन्य लोगो की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आई डी पी एल पुलिस चौकी पर प्रदर्शन कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करी।
हिंदू रक्षा दल के प्रदेश अध्यक्ष ललित शर्मा और मंजू रौथान का कहना है 8 जुलाई से आज इतने दिन हो गए हैं अभी तक पार्षद शौकत अली और उसके परिवार जनों की अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई है । उन्होंने पुलिस प्रशासन का आरोप लगाते हुए कहा कि पत्रकार गणों पार्षद शौकत अली का इंटरव्यू ले कर उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर पा रहे है । तो ऐसा कैसे हो सकता है की मीडिया पार्षद शौकत अली के पास पहुंच जा रही है परंतु पुलिस प्रशासन पार्षद शौकत अली तक नहीं पहुंच पा रही है। इसका मतलब पुलिस प्रशासन किसी राजनीतिक दबाव में आकर पार्षद शौकत अली के खिलाफ कार्रवाई में ढील कर रही है।
हिंदू रक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि पुलिस प्रशासन पार्षद शौकत अली सहित आरोपी 5 लोगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करती है तो हिंदू रक्षा दल आने वाले दिनों में उग्र प्रदर्शन करेंगी।
Leave a Reply