ऋषिकेश 25जुलाई । आज ऋषिकेश के इंद्रमणि बडोनी चौक स्थित एक होटल में युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
बता दें कि मृतक युवक आशीष राणा पुत्र श्री पुरुषोत्तम राणा निवासी ग्राम सेम टिहरी गढ़वाल उम्र 21 वर्ष का 1 वर्ष पूर्व विवाह हुआ था। बीते 21 जुलाई को मृतक की नवविवाहिता पत्नी आरती राणा (19) निवासी लंबगांव, टिहरी गढ़वाल ने आपसी अनबन के चलते ढालवाला स्थित किराए के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।
जिसके बाद से मृतक आशीष राणा तनाव में चल रहा था। आशीष ढालवाला में गत्ता फैक्ट्री में ही मजदूरी का काम करता था। जानकारी के मुताबिक मृतक ने शनिवार रात्रि को इंद्रमणि बडोनी चौक स्थित एक होटल में कमरा लिया। जहां आशीष राणा (21) निवासी लंबगांव, टिहरी गढ़वाल हाल निवासी ढालवाला ने कमरे की छत से लटककर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उक्त घटना की सूचना होटल मालिक आशीष एवं वििक्की – होटल मोती महल नटराज चौक ऋषिकेश पुलिस को दी । उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रभारी निरीक्षक ऋषिकेश द्वारा उच्च अधिकारी गणों को सूचना देते हुए तत्काल मय उप निरीक्षक अरुण त्यागी चौकी प्रभारी आईएसबीटी व फोर्स के मौके पर पहुंचे,
होटल कर्मियों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा की कार्यवाही के बाद पोस्टमार्टम के लिए एम्स भेज दिया है। मौके से फिलहाल कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
Leave a Reply