ऋषिकेश 27 जुलाई । उत्तराखंड विद्युत अधिकारी कर्मचारी संयुक्त संघर्ष मोर्चा और राज्य सरकार के बीच कर्मचारियों की मांगों को लेकर हुई वार्ता के देर रात विफल हो जाने के बाद मोर्चे से जुड़े तमाम कर्मचारी व अधिकारियों ने कार्य बहिष्कार कर दिया है। यहां बता दें कि उत्तराखंड विद्युत अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा पिछले काफी समय से अपनी मांगों को लेकर सरकार से कई दौर की बातचीत कर चुका है।
परंतु सोमवार को देर रात तक चली सरकार के प्रतिनिधियों और मोर्चे के पदाधिकारियों के बीच वार्ता का कोई परिणाम सामने ना आने पर मोर्चे ने कार्य बहिष्कार किए जाने का निर्णय लिया। जिसके चलते मोर्चे के आह्वान पर सोमवार की आधी रात्रि के बाद से कार्य बहिष्कार कर ऋषिकेश डिवीजन के अंतर्गत सभी कार्यालयों पर अधिकारियों कर्मचारियों ने सरकार के विरोध में अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन प्रारंभ कर दिया है ।
ऋषिकेश डिवीजन के अंतर्गत मंगलवार को अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा दिए गए धरने के दौरान शाखा अध्यक्ष विनोद ध्यानी, प्रांतीय उपाध्यक्ष घनश्याम, जसवंत सिंह, कुंवर सिंह भंडारी, उमेश सिंह ,परवीन सिंह ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि उनकी मांगों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई ,तो उनका आंदोलन उग्र रूप ले लेगा ।जिसका खामियाजा सरकार को भुगतना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि उनकी हड़ताल 27 जुलाई तक जारी रहेगी।
इसके दौरान कोई भी कर्मचारी लाइन पर फाल्ट आने के बाद उसे ठीक नहीं करेगा। कर्मचारियों ने जनता से आह्वान किया कि वह उनकी मांगों के समर्थन में हो रही हड़ताल से विचलित ना हो उनका मकसद जनता को परेशान करना नहीं, अपितु सरकार को जगाना है।
Leave a Reply