ऋषिकेश ,27 जुलाई ।गढ़वाल मंडल के अपर आयुक्त हरक सिंह रावत ने नगर निगम और पुलिस अधिकारियों सहित तहसील प्रशासन के साथ की गई संयुक्त बैठक में अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि स्वच्छता अभियान के अंतर्गत एनजीटी के निर्देशानुसार प्रतिबंधित किए गए ऋषिकेश तीर्थ नगरी में दुकानदारों द्वारा थर्माकोल प्लास्टिक से बनी तमाम चीजों की बिक्री के साथ नगर में किए गए अतिक्रमण को शक्ति से हटाया जाए। यदि अतिक्रमण को जल्दी नहीं हटाया गया तो अतिक्रमण करने वाले दुकानदार और भवन स्वामी से उसकी क्षतिपूर्ति की जाए।
मंगलवार को नगर निगम के सभागार में आयोजित बैठक में गढ़वाल मंडल के अपर आयुक्त हरक सिंह रावत ने कहा कि ऋषिकेश तीर्थ नगरी के साथ धार्मिक स्थल भी है ,जिसकी सुंदरता को लेकर प्रशासन को सख्ती बरतते हुए निगम के अंतर्गत आने वाले सभी वार्डों में कर्मचारियों द्वारा कूड़ा निस्तारण के लिए घर-घर से कूड़ा उठाए जाना सुनिश्चित किए जाने के साथ दुकानदारों द्वारा थर्माकोल प्लास्टिक की बिक्री को तत्काल रोका जाए ।
निर्देशों का पालन न किए जाने पर दुकानदार के विरुध जुर्माने की कार्रवाई भी की जाए, कूड़ा निस्तारण के चलते कूड़ा उठाने वाले वाहनों में तीन तरह की कैटेगरी निर्धारित की जाएगी, जिस में सूखा गिला तथा मिक्स कूड़े को अलग इकट्ठा किया जाए, हरक सिंह ने यह भी कहा कि देखने में आ रहा है ।
कि नगर में अभी भी दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण किया हुआ है। लेकिन उस पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है जिसे शक्ति के साथ हटाया जाए यदि दुकानदार द्वारा इस कार्य में कोई बाधा उत्पन्न की जाती है। तो उसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाए बैठक मे अपर आयुक्त ने नगर में सड़कों पर घूमने वाले आवारा पशुओं के रखरखाव को लेकर कांजी हाउस के निर्माण किए जाने की भी बात कही ।
बैठक में विनोद लाल सहा सहायक नगर आयुक्त ,एम एल दास भाई तहसीलदार डॉक्टर अमृता शर्मा, टैक्स इंस्पेक्टर निशांत अंसारी, स्वास्थ लिपिक जितेंद्र सिंह कंडारी, उत्तम सिंह रमोला, आनंद सिंह सफाई निरीक्षक ,प्रशांत कुकरेती आशीष नेगी, अभिषेक मल्होत्रा ,अजीत तिवारी आदि भी उपस्थित थे ।
Leave a Reply