Advertisement

ऋषिकेश त्रिवेणी घाट स्थित जूता घर को ध्वस्त कराने की चेतावनी को लेकर नगर निगम महापौर ओर क्षेत्रीय पार्षद के बीच बढ़ी तनातनी


त्रिवेणी घाट पर जूता घर को ध्वस्त कराने के लिए एमडीडीए के अधिकारियों को नगर निगम महापौर द्वारा चेतावनी देने पर क्षेत्रीय पार्षद को याद आया जूता घर को लॉकर में परिवर्तित कराने का

ऋषिकेश 6 अगस्त। ऋषिकेश की हृदय स्थली त्रिवेणी घाट पर मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण द्वारा कुछ समय पूर्व एक जूता घर का निर्माण कराया गया था। जोकि वहां पर स्थित एक माता के मंदिर के सामने और त्रिवेणी घाट आने वाले श्रद्धालु के प्रवेश द्वार पर पड़ता था। जो कि स्थानीय श्रद्धालुओं और जनता की धार्मिक भावनाओं को आहत कर रहा था।

जिसको लेकर नगर निगम महापौर ने 5 अगस्त को त्रिवेणी घाट पर एमडीडीए द्वारा निर्मित राष्ट्रीय तिरंगा ध्वज अनावरण कार्यक्रम में मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा था कि उक्त जूता घर के निर्माण को 2 दिन में ध्वस्त कर दिया जाए नहीं तो नगर निगम ऋषिकेश को मजबूरन कार्रवाई के लिए विवश होना पड़ेगा।

जिसको लेकर आज क्षेत्रीय पार्षद रीना शर्मा ने देहरादून विकास प्राधिकरण को एक पत्र लिखा है जिसमें उन्होंने उक्त जूता घर को लॉकर में परिवर्तित करने का सुझाव दिया है। जिसमें उन्होंने यह कहा है कि गंगा घाट पर गंगा स्नान, ध्यान और पूजा करने वाले श्रद्धालु अपना कीमती सामान लॉकर में रख कर पूजा अर्चना निश्चित होकर कर सके। और एमडीडीए द्वारा निर्मित जूता घर पर खर्च की गई धनराशि की भी बचत हो।
अब इन चीजों से है प्रतीत होता है कि क्या क्षेत्रीय पार्षद को पिछले इतने समय से जूता घर को लॉकर में परिवर्तित करने का ध्यान नहीं आया था ?

क्या उनको यह ध्यान केवल नगर निगम महापौर द्वारा जूता घर को अगले 2दिन में ध्वस्त करने की चेतावनी के बाद ही आया है?

अतः इन बातों से ऐसा प्रतीत होता है कि जूता घर को  नगर निगम महापौर द्वारा ध्वस्त करने की चेतावनी को लेकर क्षेत्रीय पार्षद ओर महापौर के बीच तनातनी बढ़ सकती है।

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *