देहरादून 08अगस्त । कोतवाली देहरादून में एक युवती द्वारा तहरीर दी गई , एक लड़के समीर पुत्र सदाकत निवासी श्रीनगर पौड़ी गढ़वाल द्वारा उसको अपनी बातों के जाल में फंसा कर ओर अपने प्रभाव में ले कर उसका शारीरिक शोषण किया गया तथा उससे 15 लाख भी ठग लिए गए।
इस सूचना पर कोतवाली नगर देहरादून पर मुकदमा अपराध संख्या 352/21 अंतर्गत धारा 376 384 120 बी व 508 आईपीसी कायम पंजीकृत किया गया था।
अभियुक्त पेशे से टैक्सी ड्राइवर था जो अक्सर दिल्ली से देहरादून ओला कैब चलाता था। जिसके गिरफ्तारी के संबंध में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर के निर्देशन में पुलिस टीम गठित की गई।
उक्तत गठित टीम ने अभियुक्त समीर पुत्र सदाकत निवासी पौड़ी गढ़वाल को कावली रोड थाना कोतवाली नगर से गिरफ्तार कर लियाा गया।
अभियुक्त द्वारा पूछताछ करने पर बताया गया कि वह ओला कैब चलाता है जिसमें लड़कियां भी कैब बुक कराने के लिए कॉल करती हैं फिर मैं उन लड़कियों को कॉल बैक या मैसेज के माध्यम से अपने प्रभाव में लेता हूं तथा उनके साथ दोस्ती कर उनका यूज़ करता हूं तथा उनसे पैसे भी लेता हूं।
उक्त अभियुक्त समीर पुत्र सदाकत उपरोक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष वास्ते न्यायिक रिमांड पेश किया जा रहा है।
Leave a Reply