देवस्थानम बोर्ड के भंग होने तक जारी रहेगा- आंदोलन कृष्णकांत
ऋषिकेश,0 9 अगस्त ।चार धाम तीर्थ पुरोहित हक हकूक धारी महापंचायत उत्तराखंड ने राज्य के मंदिरों को बचाए जाने के लिए देवस्थानम बोर्ड के खिलाफ आगामी 16 अगस्त से अपने आंदोलन को धार देते हुए चारों धामों के साथ ऋषिकेश देहरादून सहित अन्य शहरों में भी भारतीय जनता पार्टी के जनप्रतिनिधियों का घेराव किये जाने के साथ धरना प्रदर्शन करेगी।
जिसे लेकर विधानसभा अध्यक्ष को एक ज्ञापन भी दिया गया। यह ऐलान ऋषिकेश में चार धाम तीर्थ पुरोहित हकूक धारी महापंचायत उत्तराखंड के अध्यक्ष कृष्णकांत कोठियाल ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान करते हुए कहा कि उत्तराखंड में अमूमन चार धाम यात्रा लगभग 60 दिन की ही होती है, जबकि देश के अन्य मंदिरों की यात्रा 12 महीने चलती है।
और इसी यात्रा पर उत्तराखंड के तीर्थ पुरोहितों व स्थानीय लोगों की आजीविका चलती है। लेकिन उत्तराखंड की भाजपा सरकार देवस्थानम बोर्ड बनाकर उनकी रोजी रोटी छिनने के लिए तैयार है। लेकिन महापंचायत ने अब इसके खिलाफ पूरी तरह कमर कस ली है ।और तब तक अपना आंदोलन जारी रखेंगे ,जब तक कि देवस्थानम बोर्ड को राज्य सरकार द्वारा भंग नहीं किया जाएगा।
कृष्णकांत कोठियाल ने कहा कि राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने पंचायत के लोगों से हुई बातचीत के दौरान देव स्थानम् बोर्ड पर पुनर्विचार किए जाने की बात कही थी। जिसके बाद सरकार द्वारा हाई पावर कमेटी बनाए जाने का शगुफा छोड़कर उन्हें गुमराह करने का प्रयास किया गया है, उन्होंने कहा कि राज्य के 50 मंदिरों को बचाये जाने के लिए महापंचायत पूरी तरह से जी -जान लगा देगी। जिसकी तैयारियां महापंचायत द्वारा कर ली गई है। जिसके चलते की भारतीय जनता पार्टी के जनप्रतिनिधियों का घेराव कर धरने प्रदर्शन किए जाने के साथ पुतला दहन भी किया जाएगा।
कोठियाल ने बताया कि उनके आंदोलन को वाजिब ठहराते हुए उत्तराखंड राज्य से अलावा उत्तर प्रदेश के तीर्थ पुरोहितों, सामाजिक संस्थाओं ,राजनीतिक दलों का समर्थन भी उन्हें प्राप्त हो रहा है ।जिसके कारण उनके आंदोलन को और भी धार मिली है । पत्रकार वार्ता ने लक्ष्मीनारायण जुगलान, अखिलेश कुटियाल, राजेश कुटियाल , भी मौजूद थे।
Leave a Reply