Advertisement

ऑटो ई- रिक्शा चालकों ने तहसील में प्रदर्शन कर उप जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन


ऋषिकेश, 11 अगस्त ।ऑटो ई-रिक्शा एसोसिएशन ने तहसील परिसर में अपनी 11 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन करने के उपरांत उप जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया। बुधवार को ऑटो ई- रिक्शा एसोसिएशन के अध्यक्ष विकास शर्मा और महामंत्री सतीश यादव के नेतृत्व में किए गए प्रदर्शन के दौरान उप जिलाधिकारी को दिए गए ज्ञापन में कहा गया ,कि विक्रम ऑटो यूनियन के अध्यक्ष द्वारा नगर में चलने वाले ई रिक्शा का विरोध करते हुए जो अपना वक्तव्य दिया गया है ।

वह पूरी तरह ई-रिक्शा चालकों के विरोध में है ।उन्होंने ज्ञापन में कहा कि ई-रिक्शा चालको ने बैंक लोन लेकर बेरोजगारी के चलते अपना भरण-पोषण करने के लिए इस व्यवसाय को अपनाया है। उन्होंने कहा कि यदि यह वाहन नगर में नहीं चलेंगे, तो वह बैंक से लिया गया कर्जा किस प्रकार से उतारेंगे ।गलियों में चलने मात्र से बैंक का कर्जा नहीं उतारा जा सकता है ।नगर की सड़कों पर चलने के लिए परिवहन निगम ने अपनी शर्तों के आधार पर उन्हें परमिट उपलब्ध करवाया है ।

जिसका पालन करते हुए सभी ई रिक्शा चालक अपने वाहन चलाकर लोगों को आने जाने की सुविधाएं उपलब्ध करवा रहे हैं ।उन्होंने उपजिलाधिकारी से उनकी समस्याओं का समाधान करते चालकों को भरण पोषण के लिए आर्थिक सहायता भी उपलब्ध कराए जाने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में उपाध्यक्ष अनिल कुमार ,संरक्षक जयेस राणा, कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र पाल ,सहित अन्य ई रिक्शा वाहन चालक भी उपस्थित थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *