ऋषिकेश 11 अगस्त। पारंपरिक त्यौहार हरियाली तीज के अवसर पर कृष्णा नगर कॉलोनी वीरभद्र ऋषिकेश में मिनी क्लब संस्था सनराइज एजुकेशनल एंड कल्चरल एंपावरमेंट सोसायटी द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें महिलाओं व बच्चों द्वारा बढ़-चढ़कर भागीदारी की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ भारतीय जनता पार्टी के महिला उपाध्यक्ष निर्मला उनियाल एवं आरती दुबे के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
इस अवसर पर सोसायटी अध्यक्ष रिंकी भारद्वाज ने कहां की वर्तमान समय में जहां काफी समय से कोरोना की मार ने भयानक आतंक मचाया व लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया और मायूसी छाई हुई थी । जिसका थोड़ा कहर अब कम हुआ तो ऐसे में हमारे कुछ पारंपरिक त्योहार उनसे जो कि हमारी पुरातन संस्कृति से जोड़े रखने मैं सहायक है। पारंपरिक व सांस्कृतिक त्योहारों के वजह से लोगों नव जीवन का संचार होता है। जिनसे लोगों को अपनी प्राचीन संस्कृति व सभ्यता से भी लगाव होता है व हिंदू धर्म की सभ्यता बकरा रहती है ।
कार्यक्रम के दौरान महिलाओं को जागरूक करने के हेतु उनके नैतिक अधिकारों की जानकारी दी गई । ओर उनके जो आवश्यक दस्तावेज होते हैं जैसे आधार, पहचान पत्र,आधार कार्ड एवं पेंशन इत्यादि के बारे में जानकारी दी गई इनको बनाने हेतु सहयोग करने की बात कही गई, सभी लोगो को जागरूक किया गया। जिसकी जानकारी व सहयोग की बात कही गयी ।
वही छोटे बच्चों ने भी कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया व नृत्य कर प्रोग्राम का आयोजन भी किया गया। महिलाओं को मेहंदी लगाई गई जिसमें कि कुछ बालिकाओं द्वारा लगाई गई मेहंदी की सराहनााा की गई। जिसमें निप्पू , किरण, शिवानी, रेनू भारद्वाज इत्यादि के द्वारा मेहंदी लगाई गई। कार्यक्रम में अलका, पूजा ,राधा, शिवानी आदि महिलाएं उपस्थित रही।
Leave a Reply