ऋषिकेश 14 अगस्त । कांग्रेस के पूर्व विधायक शैलेंद्र रावत ने यमकेश्वर क्षेत्र की विधायक रितु खंडूरी पर विकास को लेकर हमला बोलते हुए कहा कि उनके क्षेत्र में स्वास्थ्य शिक्षा व विकास के लिए कोई भी कार्य धरातल पर नहीं उतारा है। जिसे लेकर क्षेत्र की जनता भारतीय जनता पार्टी की सरकार से नाराज है।
यह हमला शैलेंद्र रावत ने मुनी की रेती मैं आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान रितु खंडूरी पर करते हुए कहा कि उनके द्वारा जो उन पर कोरोना संक्रमण काल के दौरान आपदा की सामग्री को पीडब्ल्यूडी के गेस्ट हाउस में डंप किए जाने के बाद उनका खुलासा किए जाने को लेकर ताला तोड़े जाने का आरोप लगाया गया है। वह पूरी तरह से निराधार है। क्योंकि विधायक द्वारा राहत सामग्री को कमरे में बंद कर ताला लगाया गया था।
जिसका संबंधित विभाग द्वारा संतोषजनक उत्तर न दिए जाने पर उसे तोड़ा गया है। यदि ताला तोड़े जाने को वह गुंडागर्दी कहती हैं, तो वह ऐसी गुंडागर्दी एक नहीं सौ बार करेंगे। उन्होंने कहा कि चुनाव आते ही विधायक बीन नदी बजरंग पुल सहित अन्य भवन निर्माण के शिलान्यास की बात कह रही है जबकि वास्तविकता यह है कि साडे 4 साल तक विधायक ने कोई भी क्षेत्र में विकास कार्य नहीं किया है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि विधायक ने अपनी विधायक निधि का पैसा भी अपने कार्यकर्ताओं को ही बांटा है जब की शपथ लेते वक्त उनके द्वारा किसी भी प्रकार का भेदभाव न किए जाने का संकल्प लिया था ।
रावत का कहना था कि यमकेश्वर क्षेत्र पर्यटन और तीर्थाटन की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण है परंतु यहां एक भी विकास कार्य ला होना क्षेत्र की जनता का जो भाग गया है जिसका जवाब क्षेत्र की जनता आने वाले विधानसभा चुनाव में देगी पत्रकार वार्ता में जोंक नगर पंचायत स्वर्ग आश्रम के अध्यक्ष माधव अग्रवाल, कांग्रेस के नगर अध्यक्ष आदेश चौहान, विनोद डबराल, पार्वती देवी ,सरोज देवी, पिंकी शर्मा, आदि भी उपस्थित थे ।
Leave a Reply