ऋषिकेश,15 अगस्त:- लखनऊ से हरिद्वार ऋषिकेश -नीलकंठ घूमने आए पांच दोस्तों के साथ लक्ष्मण झूला पुल के निकट बंदरों द्वारा दो साथियों पर हमला कर दिए जाने के बाद उन्होंने अपनी जान बचाने के लिए नदी में छलांग लगा दी, इसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने ढूंढने के लिए रेस्क्यू अभियान चलाया गया है।
[banner id=”5672″]
थाना मुनिकीरेती प्रभारी कमल सिंह ने बताया किडायल 112 के माध्यम से सच्चा धाम के पास नदी किनारे एक व्यक्ति के डूबने की प्राप्त सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए मुनिकीरेती चौकी प्रभारी तपोवन मय पुलिस फोर्स, जल पुलिस व एसडीआरएफ के मौके पर पहुंचे, तथा बहे व्यक्ति की तलाश हेतु सर्च अभियान चलाया गया।
[banner id=”5651″]
घटनास्थल ,काली कमली आश्रम तपोवन मुनी की रेती के नीचे नदी किनारे पर मौजूद मिले डूबे व्यक्ति के दोस्तों विजय सिंह पुत्र अशर्फी लाल निवासी डी/एस- 332 ई-1 सेक्टर- जी एलडीए कॉलोनी कानपुर रोड लखनऊ उत्तर प्रदेश ,-श्याम कुमार वर्मा पुत्र लक्ष्मीकांत वर्मा निवासी सेक्टर-सी जानकीपुरम लखनऊ उत्तर प्रदेश ,अजय सिंह पुत्र राम शंकर निवासी संजय सहानी मार्ग आजाद नगर आलमबाग लखनऊ ,सुदर्शन शर्मा पुत्र रामकुमार शर्मा निवासी 569/ 612 ka/1 न्यू प्रेम नगर आलमबाग लखनऊ उत्तर प्रदेश तथा रत्नेश यादव पुत्र आरबी यादव निवासी SSE सेक्टर -C जानकीपुरम लखनऊ उत्तर प्रदेश मिले।
जिन्होंने पूछताछ पर बताया कि हम सभी लोग लखनऊ से 13 अगस्त को हरिद्वार घूमने आए थे ,वहां पर माता गुरु बख्श कौर धाम हरिद्वार में रुके तथा और 14 अगस्त को हरिद्वार से इनोवा कार बुक करके नीलकंठ घूमने गए थे । कि वापसी में समय लगभग 5:15 बजे लक्ष्मण झूला घूमते हुए आए और फोटो खींचने लगे ,नदी किनारे हम लोगों ने फोटो खींची तभी पेड़ पर बैठे बंदरों ने हमारे दोस्त दुर्गेश गुप्ता पुत्र विनोद गुप्ता निवासी रहीमाबाद सरोजनी नगर थाना सरोजनी नगर लखनऊ उत्तर प्रदेश उम्र 28 वर्ष और सुदर्शन की जेब में रखें चश्मे को देखकर उन पर हमला कर दिया।
सुदर्शन ने यह देख कर वहीं पर चश्मा फेंक दिया, बंदरों द्वारा हमला करने पर दुर्गेश डरकर नदी में गिर गया ।उसके पास खड़े सुदर्शन शर्मा पुत्र राम कुमार शर्मा भी घबरा कर नदी में गिर गए। दोनों नदी के तेज बहाव में बहने लगे, तभी हमारे द्वारा बचाव चिल्लाते हुए पास में खड़े एक लड़के हर्ष वर्मा पुत्र ईश्वर निवासी हापुड़ नगला बुलंदशहर उत्तर प्रदेश हाल मंकी होटल सच्चा धाम के पास द्वारा उसे नदी में कूदकर बचा लिया, किंतु हमारा दूसरा दोस्त दुर्गेश गुप्ता पुत्र विनोद गुप्ता नदी के तेज बहाव में बह गया ।
बहने वाले दुर्गेश गुप्ता की तलाश खोजबीन हेतु तत्काल कार्रवाई करते हुए जल पुलिस एसडीआरएफ स्थानीय पुलिस द्वारा रेस्क्यू कार्य प्रारंभ करते हुए नदी के किनारे किनारे तथा मौके पर जल पुलिस द्वारा नदी में उतर कर तलाश किया गया। रेस्क्यू कार्य किया जा रहा है घटना के संबंध में डूबने वाले व्यक्ति दुर्गेश गुप्ता के भाई हितेश गुप्ता उर्फ सोनू को सूचना दी गई है।
Leave a Reply