ऋषिकेश,15अगस्त ।स्वतंत्रता आंदोलन में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली तीर्थ नगरी ऋषिकेश में स्वतंत्रता के 75 वें उत्सव पर अमृत महोत्सव को राष्ट्रीय ध्वजारोहण कर धूमधाम से मनाते हुए लोकतंत्र के चौथे स्तंभ की गरिमा को बचाए जाने के लिए निष्पक्ष रुप से पत्रकारिता के जाने का संकल्प लिया गया।
[banner id=”5651″]
ऋषिकेश प्रेस क्लब की ओर से बस टर्मिनल कंपाउंड स्थित प्रेस भवन में ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में प्रेस क्लब के अध्यक्ष आशीष डोभाल, संस्थापक अध्यक्ष हरीश तिवारी, संरक्षक विक्रम सिंह और पूर्व अध्यक्ष सुदीप पंचभैया ने ध्वजारोहण किया। राष्ट्रगान के पश्चात वंदे मातरम और भारत माता की जय के नारे लगाए गए।
[banner id=”5672″]
इस दौरान वरिष्ठ पत्रकारों ने देश की आजादी पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि देश की आजादी के लिए कुर्बानी देने वाले स्वतंत्रता सेनानियों की वजह से आज हम लोकतंत्र के अंतर्गत अपने विचारों की अभिव्यक्ति खुले रूप से कर रहे हैं इसके लिए हमें बल्लभ भाई पटेल चंद्रशेखर आजाद भगत सिंह जैसे शहीदों को नमन करने की आवश्यकता है इस अवसर पर कोरोना काल में सराहनीय और उत्कृष्ट कार्य सहित मानव सेवा का परिचय देने वाले ललित शर्मा( लक्की) का भी अभिनंदन किया
[banner id=”5661″]
गया। इस अवसर पर जितेंद्र जोशी, दुर्गा नौटियाल, सूरज मणि सिलस्वाल, रजनीश कुमार, विनीता खुराना, कृष्णा डोभाल, राजीव कुमार, अनूप बहुगुणा, राजेश रावत, बसंत कश्यप, राजेंद्र सिंह भंडारी, दिनेश सुरियाल, ऋषभ मिश्रा, हिमांशु पंत, शिव सिंह तोमर आदि मौजूद रहे।















Leave a Reply