ऋषिकेश 15अगस्त । – स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल ने नव निर्मित द मेड कैफ़े गोविंद नगर में सपरिवार ध्वज आरोहण किया ।
[banner id=”5651″]
क्लब अध्यक्ष लायन हिमांशु अरोड़ा ने बताया की आज 15 अगस्त को हमारे देश का 75 वा स्वतंत्रता दिवस बढ़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है । जिसमें हमारे भी सभी सदस्य एवं उनके परिवार द्वारा गोविंद नगर में एक कैफ़े में ध्वज आरोहण किया। एवं बच्चों को उपहार बाँटे ।
[banner id=”5661″]
क्लब उपाध्यक्ष लायन मयंक अग्रवाल एवं कोषाध्यक्ष लायन सुमित चोपड़ा ने संयुक्त रूप से बताया की सर्वप्रथम क्लब के सभी उपस्थित सदस्य एवं लीयो क्लब के बच्चों के साथ मिलकर ध्वज आरोहण किया उसके उपरांत राष्ट्रगान गाया।
[banner id=”5672″]
सभी बच्चों में राष्ट्र के प्रति जज़्बा ओर जोश दिखाई दिया
क्लब के मेम्बर लायन धीरज मखीजा , लायन पंकज चंदानी, लायन सुशील छाबरा, लायन लाविश अग्रवाल एवं लायन राही कबाडिया द्वारा इस देश पर क़ुर्बान स्वत्रंता सेनानी को याद किया गया। एवं वहाँ आये बच्चों को उनसे प्रेरणा लेने के लिए प्रोत्साहित किया ।
इस कार्यक्रम में आशीष अग्रवाल, अतुल जैन, अभिनव गोयल, अंकुर अग्रवाल, अतुल सिंघल, मनोज बत्रा, गुड्डू सिंह एवं विनीत गुलाटी आदि मौजूद थे ।















Leave a Reply