ऋषिकेश, 17 अगस्त। जनपद टिहरी गढ़वाल के प्रताप नगर ब्लॉक के सुकरी गांव में दादा दादी और पोती द्वारा जंगली मशरूम खाए जाने के बाद हालत के बिगड़ने पर तीनों को ऋषिकेश एम्स में उपचार हेतु लाया गया है।
[banner id=”5651″]
[banner id=”5661″]
मिली जानकारी के अनुसार सुकरी गांव निवासी सुंदरलाल सेमवाल उम्र 62 वर्ष दादा व उनकी पत्नी विमला देवी उम्र 56 वर्ष दादी और सलोनी सेमवाल उम्र 13 वर्ष पोती तीनों ने घर में बनी जंगली मशरूम की सब्जी को खाया था। जिसके बाद उनकी हालत बिगड़ गई जिन्हें उपचार हेतु ऋषिकेश एम्स में लाया गया जहां तीनों की हालत गंभीर बनी है जिनका उपचार जारी है।
Leave a Reply