ऋषिकेश 17 अगस्त। भारतीय जनता पार्टी द्वारा देशभर में आयोजित जन आशीर्वाद यात्रा की देहरादून ऋषिकेश तीर्थ नगरी में केंद्रीय रक्षा राज्य एवं पर्यटन मंत्री अजय भट्ट की अगुवाई में पहुंची यात्रा को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह देखा गया।
आज उत्तराखंड में ऋषिकेश में पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, और केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने इंद्रमणि बडोनी चौक पर इंद्रमणि बडोनी की मूर्ति पर पुष्पांजलि कर अपनी जन आशीर्वाद यात्रा प्रारंभ की।
यात्रा के शुभारंभ इंद्रमणि बडोनी चौक पर नगर निगम की महापौर अनीता ममगाई ने सभी भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ पुष्प वर्षा और आतिशबाजी कर स्वागत किया गया। वहा से नगर में जन आशीर्वाद यात्रा के साथ टू व्हीलर ओर पैदल चल रहे लोगों पर नगर वासियों ने जगह -जगह उनका पुष्प वर्षा के साथ भव्य स्वागत किया गया । विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने भी यात्रा का स्वागत भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बड़ी धूमधाम से किया। जन आशीर्वाद यात्रा में उत्तराखंड राज्य के मंत्री धन सिंह रावत, जिला अध्यक्ष शमशेर सिंह पुंडीर, भाजपा प्रदेश मंत्री पुष्कर काला भी सवार थे।
इस दौरान अजय भट्ट ने यात्रा निकाले जाने के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा केंद्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार द्वारा सबका साथ सबका विकास के साथ अब सब के प्रयास से आगामी उत्तराखंड में होने वाले चुनाव में पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी।
यह बात उत्तराखंड की जनता द्वारा पार्षदों के रूप में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ आम जन द्बारा दिए जा रहे, आशीर्वाद ने साबित कर दिया है ।उन्होंने कहा कि आज केंद्र व राज्य सरकार दोनों के संयुक्त रूप से प्रदेश में अनेकों विकास योजनाएं प्रारंभ की जा चुकी है ।जिसके अंतर्गत ऋषिकेश से कर्णप्रयाग रेलवे लाइन हो या ऑल वेदर रोड के निर्माण कार्य इसी के साथ उन्होंने यह भी कहा कि आज भारतीय जनता पार्टी उप चुनाव में लोगों का सहयोग प्राप्त कर आशीर्वाद प्राप्त किया है । और अब वर्ष 2022 में होने वाले उत्तराखंड राज्य में आम चुनाव में भाजपा को सरकार बनाने में मदद करेगा। जिसके अंतर्गत दिवाली तक का राशन केंद्र सरकार के सहयोग से सभी गरीबों में निशुल्क रूप से वितरित किया जा रहा है ।
कुल मिलाकर अजय भट्ट की जन आशीर्वाद यात्रा ऋषिकेश में पूरी तरह सफल रही। जिसका ऋषिकेश पहुंचने पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल ,नगर निगम महापौर अनीता ममगांई, के नेतृत्व में अपने नेताओं का पुष्प वर्षा कर जगह-जगह आतिशबाजी कर स्वागत भी किया गया
।इस दौरान दून तिराहे पर महिलाओं ने पीले रंग की साड़ियां पहनकर सभी नेताओं को तिलक कर स्वागत कर उनका आशीर्वाद भी प्राप्त किया। देहरादून तिराहे पर नगर के व्यापारियों ने भी जन आशीर्वाद यात्रा का भव्य स्वागत किया ।
उधर जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता दो गुटों में भी बटे देखे गए ।जो कि अपने -अपने नेता के समर्थन में जहां नारेबाजी करते देखे गए।
Leave a Reply