भाजपा की जन आशीर्वाद रैली के ऋषिकेश विधानसभा पहुंचने पर कांग्रेस महासचिव पूर्व विधायक प्रत्याशी राजपाल खरोला ने दल-बल के साथ किया विरोध
ऋषिकेश 17अगस्त । आज शहर में भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा का विरोध करते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव राजपाल खरोला के नेतृत्व में ऋषिकेश विधानसभा के कांग्रेस जनों ने भाजपा की जन आशीर्वाद रैली का ऋषिकेश पहुंचने पर जबरदस्त विरोध प्रदर्शन करते हुए यात्रा को काले झंडे दिखाए। जहां उन्होंने केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट वापस जाओ के नारे लगाए और भाजपा के मंत्रियों और ऋषिकेश विधायक प्रेमचंद अग्रवाल के मुर्दाबाद के नारे भी लगाए।
इस अवसर पर खरोला ने जानकारी देते हुए बताया की भाजपा जन आशीर्वाद रैली निकाल कर क्या साबित करना चाहती है प्रदेश की जनता ने प्रचंड बहुमत के साथ भाजपा को आशीर्वाद देकर सत्तासीन किया इस आशा और उम्मीद के साथ कि प्रदेश में रोजगार होगा, भ्रष्टाचार समाप्त होगा, बेरोजगारी खत्म होगी, महंगाई खत्म होगी लेकिन आज भ्रष्टाचार चरम पर है महंगाई अपने उच्च स्तर पर है बेरोजगारी कितनी ऊंचाई पर पहुंच गई है कि शायद अब रोजगार मिलने की आस ही लोगों ने छोड़ दी है ।
खरोला ने कहा कि जनता के आशीर्वाद से पूर्ण बहुमत से उत्तराखंड में सरकार बनाने के बावजूद 4 साल में 3 मुख्यमंत्री बदलकर कुम्भ घोटाला, छात्रवृत्ति घोटाला, फ्लाईओवर घोटाला, राशन घोटाला, बस खरीद घोटाला आदि पर पर्दा डालने का काम किया । वही उत्तराखंड भाजपा के कई प्रदेश पदाधिकारियो से लेकर कई विधायकों पर इन चार सालो में दुष्कर्म के आरोप लग चुके है, सरकार की उदासीनता के कारण राज्य के बेरोजगार दर दर की ठोखरे खाने को मजबूर हो गए।
खरोला ने कहा कि राज्य में ना विकास का कोई एजेंडा है ना महिला सुरक्षा और न ही रोजगार देने का, भाजपा का एक ही एजेंडा रह गया है जनता को जनहित के मुद्दे से ध्यान भटकाने का ।
खरोला ने कहा कि तीन बार ऋषिकेश विधानसभा की जनता ने प्रेमचंद अग्रवाल को आशीर्वाद दिया, प्रेमचंद अग्रवाल तो विधायक से लेकर विधानसभा अध्यक्ष बन गए परन्तु ऋषिकेश विधानसभा का हाल ज्यूँ का त्यू रह गया है । विधायक द्वारा क्षेत्रवासियों से किये गए सारे वादे खोखले निकले , ना गंगा की धारा त्रिवेणी घाट पहुँच पायी, ना ही ऋषिकेश में बहुमंजिला पार्किंग, डिग्री कॉलेज बन पाए , युवाओ को रोजगार देने में एक कदम नही उठाया गया । उन्होंने ऋषिकेश विधानसभा विधायक प्रेमचंद अग्रवाल पर आरोप लगाते हुए कहा कि जनता उनसे पिछले चुनाव मैं किए गए वादों के बारे में पूछ रही है कि उन वादों का अभी तक क्या हुआ ।
आज विरोध प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकारी नगर अध्यक्ष सुधीर राय, महिला कांग्रेस अध्यक्ष सरोज देवराड़ी, पार्षद (मनीष शर्मा, राकेश सिंह, देवेंद्र प्रजापति, राधा रमोला, शकुंतला शर्मा, पुष्पा मिश्रा, भगवान सिंह पवार, जगत सिंह नेगी) पुष्कर बंगवाल, वीरेंद्र सजवाण, विक्रम भंडारी, परमेश्वर राजभर, दीनदयाल राजभर, राजेंद्र तिवारी, विवेक तिवारी, राजेंद्र गैरोला, एकांत गोयल, जितेंद्र पाल प्रजापति, सोनू पांडे, राहुल पांडे, जयपाल सिंह, रेनू नेगी, सरोजिनी थपलियाल, राजेश गोयल, दीपक धमादां, अभिषेक शर्मा, अभिनव मलिक,सन्नी प्रजापति, अजय धीमान, लोकपाल कैंतुरा, राजू गुप्ता, जितेंद्र यादव, अजय यादव, अजय दास, सौरभ वर्मा, राकेश वर्मा, अमित सागर सहित सैकड़ो कार्यकर्ता और क्षेत्रवासी मौजूद रहे ।
Leave a Reply