Advertisement

जनता को प्रोटोकॉल बताने वाले विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल ने भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा के ट्रक में चढ़कर शामिल होकर विधानसभा अध्यक्ष के पद की गरिमा को गिराने का काम किया, राज्यपाल संज्ञान ले करे बर्खास्त : जयेंद्र रमोला


विधानसभा अध्यक्ष सबको बताते हैं प्रोटोकॉल और खुद हैं अनजान, होने चाहिये बर्खास्त :- जयेन्द्र रमोला

ऋषिकेश 17 अगस्त।  अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने भाजपा की जन आर्शीवाद रैली को उत्तराखण्ड के लोगों के साथ छलावा रैली बताया । जयेन्द्र रमोला ने कहा कि भाजपा को अपना भरपूर आर्शीवाद व प्रचंड बहुमत देने वाली उत्तराखण्ड की जनता आज महंगाई, बेरोज़गारी और कोरोना से जूझ रही है और ये भाजपा के मंत्री,सांसद, विधायक और तो और विधानसभा अध्यक्ष जश्न मनाने का काम कर रहे हैं।

जयेन्द्र रमोला ने कहा कि वहीं दूसरी ओर उत्तराखण्ड की जनता को प्रोटोकॉल बताने वाले विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल खुद नहीं जानते कि विधानसभा अध्यक्ष का क्या प्रोटोकॉल है पूर्व में भी वे विधानसभा अध्यक्ष के पद की गरिमा को गिराने का काम करते आये हैं और उसी प्रकार आज जिस प्रकार से भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा में वे ट्रक चढ़कर यात्रा में शामिल हुऐ उससे साफ़ पता चलता है कि इनको विधानसभा अध्यक्ष की गरिमा का ध्यान नहीं है और मैं राज्यपाल महोदया से पुन: माँग करता हूँ कि प्रेमचंद अग्रवाल को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर देना चाहिये ।

आज प्रदेश में बेरोज़गारी का स्तर आसमान पर पैट्रोल डीज़ल के साथ साथ रसोई गैस के दाम लगातार बढ रहे हैं परन्तु ये भाजपा के नेता बेशर्मी की चादर ओढ़कर इस तरह की यात्रा निकालकर उत्तराखण्ड के लोगों के साथ छलावा करने का काम कर रहे हैं हर चुनाव में ये जनता से कई वादे कर आर्शीवाद माँगने का काम करते हैं और जनता ने इनको भरपूर आर्शीवाद भी दिया परन्तु इनसे पूछा जाये कि पिछले किये वादों में कितने वादे पूरे हुऐ तो ये कोई जवाब नहीं दे पायेंगे आज इनके नेताओं को अगर जनता से आर्शीवाद चाहिये तो इनको इनके द्वारा किये वादों का रोड मैप तैयार करके जनता के बीच आर्शीवाद लेने जाना चाहिये।

ताकि जनता को भी पता चले कि इन्होंने कितने वादे किये और कितने पूरे हुऐ ।
उत्तराखण्ड पर्यटन प्रदेश है और यहाँ के लोगों की आर्थिकी का एक मात्र सहारा पर्यटन पर टिका है परन्तु सरकार के द्वारा कोरोना का हवाला देकर लगातार कोविड कर्फ़्यू को छूट के साथ जारी रखा है और चार धाम यात्रा को पूर्ण रूप से प्रतिबंधित किया
गया है इसके लिये इनकी सरकार कोई प्रयास नहीं कर रही परन्तु ये भाजपा के नेता कोरोना का खुलेआम उल्लंघन कर रहे हैं सैकड़ों की संख्या में लोगों को इकठ्ठा कर जश्न मनाने का काम कर रहे हैं और अगर यही काम विपक्ष करता तो उनके ऊपर पूर्व की भाँति कोविड एक्ट में मुक़दमा दर्ज किया जाता ।

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *