ऋषिकेश 21 अगस्त। आज सोमेश्वर महादेव मंदिर में सावन के उपलक्ष्य में अखंड रामायण पाठ का शुभारंभ किया गया। अखंड रामायण पाठ का शुभारंभ वहां पर उपस्थित साधु-संतों और पंडितों द्वारा वैदिक मंत्रों उच्चार के द्वारा विधिवत पूजा पाठ कर मुख्य अतिथि के रूप में ऋषिकेश नगर निगम महापौर अनीता ममगाई के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
इस अवसर पर सोमेश्वर महादेव मंदिर के महंत रामेश्वर गिरी ने बताया कि प्रत्येक वर्ष भगवान भोलेनाथ के मंदिर सोमेश्वर महादेव मंदिर में रामायण पाठ का आयोजन किया जाता है । इस वर्ष भी सावन मास के समाप्ति पर अखंड रामायण पाठ का आयोजन किया जा रहा है। अखंड रामायण पाठ सोमेश्वर महादेव मंदिर में 21 अगस्त से प्रारंभ हो गया है जोकि 22 अगस्त को हवन और भोग के द्वारा समापन होगा जिसके पश्चात 23 अगस्त को सोमेश्वर महादेव मंदिर में अखंड रामायण पाठ समापन के उपलक्ष में प्रसाद भंडारा का आयोजन किया जाएगा।
इस अवसर पर महंत पुनीत गिरी, पूर्व राज्य मंत्री कृष्ण कुमार सिंघल, नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के महामंत्री प्रतीक कालिया, क्षेत्रीय पार्षद अनीता रैना, पार्षद कमलेश जैन, रमेश अरोड़ा, रणवीर सिंह, किशोरी गौर, प्यारेलाल जुगलान, वीरेंद्र भारद्वाज, अजीत शर्मा ,श्रीराम शर्मा, महिंद्र आदि लोग उपस्थित थे
Leave a Reply