Advertisement

ऋषिकेश में पुलिस ने किया गिरफ्तार, हत्या और दर्जनभर से ऊपर संगीन मामलों में दिल्ली से फरार शातिर अपराधी


ऋषिकेश, 21अगस्त । दिल्ली से विभिन्न मामलों मे फरार शातिर अपराधी को दिल्ली और ऋषिकेश की संयुक्त टीम ने मनसा देवी तिराहे से गिरफ्तार कर लिया है।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शिशुपाल ने बताया किथाना नरेला दिल्ली की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा उच्च अधिकारी गणों के माध्यम से प्रभारी निरीक्षक ऋषिकेश व एसओजी प्रभारी देहात ऋषिकेश से संपर्क कर अपने थाना क्षेत्र के एक वांछित अभियुक्त के विषय में जानकारी दी गई।

जिसके विरूध थाना नरेला के मुकदमा अपराध संख्या 389/21 धारा 307/120’ब/34 आईपीसी व 27/54/59 आर्म्स एक्ट से संबंधित वांछित अभियुक्त की लोकेशन ऋषिकेश थाना क्षेत्र में आई है।
मुकदमे से संबंधित शिकायतकर्ता के अनुसार अभियुक्तो द्वारा उसके ऊपर पिस्टल तान कर फायर किया। तथा वहां से भागने पर लगातार उसका पीछा करते रहे।

शिकायतकर्ता के द्वारा नाम दर्ज अभियुक्तों के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया गया है।जिस पर उक्त घटना का विवरण उच्च अधिकारी गणों को बता कर एसओजी देहात द्वारा थाना नरेला दिल्ली की संयुक्त पुलिस टीम के साथ वांछित अभियुक्त के विरुद्ध तलाशी अभियान चलाया गया। जिस पर सायं उक्त अभियुक्त को श्यामपुर ऋषिकेश के पास से गिरफ्तार कर लिया गया है।

जिसका नाम पता अश्वनी उर्फ चिन्नी पुत्र रणवीर सिंह निवासी 1052 पाना प्पूसिया, थाना नरेला दिल्ली बताया गया है। जिसे बाद में लिखा पढ़ी थाना नरेला की पुलिस टीम गिरफ्तार अभियुक्त को लेकर थाना नरेला के लिए रवाना हो गई। गिरफ्तार अभियुक्त बहुत ही शातिर किस्म का अपराधी है। जिसके ऊपर दिल्ली में हत्या, हत्या का प्रयास, लूट एवं आर्म्स एक्ट के 14 मुकदमे पंजीकृत हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *