ऋषिकेश, 23 अगस्त । रायवाला थाना क्षेत्र में नेपालीफार्म के पास सोमवार तड़के कुछ घण्टों पहले जन्मी एक बच्ची मिलने से सनसनी फैल गई । थाना प्रभारी अमरजीत सिंह रावत ने बताया कि रात्रि करीब दो बजे गश्त कर रहे, चीता पुलिस के जवान संदीप और सोमवीर की नजर सड़क किनारे चादर में लिपटे शिशु पर पड़ी।
उन्होंने पास जाकर देखा तो चादर में नवजात बालिका थी। उन्होंने इसकी सूचना रायवाला थाने को दी और वाहन मंगवाकर बच्ची को राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश भेजा। रायवाला के थानाध्यक्ष अमरजीत सिंह रावत के अनुसार बच्ची कुछ घन्टे पहले जन्मी थी। बच्ची सड़क किनारे ईंटो के पीछे रखी हुई थी ।
गश्ती टीम की सजगता से बच्ची की जान बच गयी, और उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया। उन्होंने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। वहीं चिकित्सकों ने बच्ची को पूरी तरह स्वस्थ बताया है।
Leave a Reply