ऋषिकेश 23 अगस्त । आज दोपहर खदरी ग्राम सभा के प्रधान शांति प्रसाद थपलियाल द्वारा कोतवाली ऋषिकेश में सूचना दी गई की एक महिला का शव खदरी स्थित सोंग नदी किनारे पानी में पड़ा है। प्राप्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए कोतवाली से फोर्स मौके पर पहुंची तो देखा कि सोंग नदी किनारे पानी में एक महिला का शव पड़ा है।
मौके पर फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी करते हुए शव को नदी किनारे से बाहर निकाल कर मृतका की पहचान के प्रयास किए गए तो जानकारी प्राप्त हुई कि उक्त शव सुंदरी देवी पत्नी स्वर्गीय मदनलाल गैरोला निवासी बलजीत फार्म खदरी खड़क माफ श्यामपुर ऋषिकेश देहरादून उम्र 80 वर्ष का है।
प्रथम दृष्टया नदी में डूब जाने के कारण उक्त महिला की मृत्यु हो जाना प्रतीत हो रहा है परिजनों की उपस्थिति में शव का मौके पर ही पंचायत नामा भर एम्स हॉस्पिटल ऋषिकेश में पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है। अग्रिम आवश्यक कार्यवाही जारी है।
Leave a Reply