बिग ब्रेकिंग न्यूज़ :::
ऋषिकेश 27 अगस्त। अभी-अभी ताजा समाचारों के अनुसार आधा घंटा पहले ऋषिकेश देहरादून हाईवे मार्ग पर रानीपोखरी स्थित पुल टूट गया। जिससे देहरादून ऋषिकेश आवागमन जन संपर्क मार्ग कट गया। जिसकी पुष्टी रानी पोखरी के एसएचओ जितेंद्र चौहान ने की है।
यह पुल रानीपोखरी स्थित नदी के ऊपर बना मुख्य मार्ग था। पिछले 3 दिन से लगातार मूसलाधार बारिश होने के कारण नदी नाले पूरे उफान पर चल रहे हैं जिस कारण इस नदी में भी पानी का बहाव बहुत तेज हो गया है और पानी के तेज बहाव की मार से पुल का एक हिस्सा भरभरा कर गिर पड़ा जिस समय यह घटना घटी उस समय पुल पर मौजूद दौड़ रही गाड़ियां भी पुल के साथ नीचे गिर पड़ी।कुछ वाहनों के पानी के बहाव में बहने की भी आशंका जताई जा रही है।
उधर इस पुल के टूटने से इसके निर्माण की गुणवत्ता पर भी सवाल खड़े हो गए हैं। कोई अधिक पुराना नहीं है । इधर रानीपोखरी के इस पुल के गिरने के कारण देहरादून से ऋषिकेश या ऋषिकेश से आने वालों को अब लंबा रास्ता तय करना पड़ेगा। पुल के साथ वाहनों की गिरने से कुछ लोगों को चोटे आई है देहरादून जिलाधिकारी राजेश कुमार भी मौके पर पहुंच गए है।
Leave a Reply