ऋषिकेश, 27 अगस्त ।ऋषिकेश देहरादून मार्ग पर स्थित राज्य मार्ग नंबर 24 रानीपोखरी के निकट जाखन नदी पर बने 64साल बाद पुल के गिर जाने के परिणाम स्वरूप दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए तथा एक मोटरसाइकिल सहित चार वाहन बुरी तरह नदी में गिर कर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं।
लेकिन डेढ़ घंटे बाद ही पुल का दूसरा हिस्सा भी नदी में जा समाया ।मौके पर जिलाधिकारी डॉ आर राकेश सहित पीडब्ल्यू डी विभाग के तमाम अधिकारी पहुंच गए हैं। जिलाधिकारी ने पुल गिरने से संबंधित जांच के आदेश दे दिए हैं ।
पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारी रमेश चंद कैलकुरा ने बताया कि क्षतिग्रस्त पुल वर्ष 1964 -65 में बना था, जिसकी लंबाई 431, 60 तथा चौड़ाई 7 मीटर थी ।जिसकी मियाद लगभग 10 वर्ष पूर्व समाप्त हो चुकी है। इसके बगल मे दूसरे पुल र्निर्माण के लिए केंद्रीय सड़क निधि से राष्ट्रीय राजमार्ग को स्वीकृति दे दी गई है। यह पुल लगभग 14 करोड़ की लागत से निर्माण किया जाना है। जिसके लिए सभी कार्रवाई राज्य सरकार द्वारा कर ली गई है। लकिन यह पुल शुक्रवार की दोपहर 12:00 बजे अचानक जाखंन नदी में बड़े जल स्तर के कारण भरभरा कर गिर गया है ।
जिसमें देहरादून की ओर से आ रहे, एक वाहन द्वारा बेकरी का सामान लेकर ऋषिकेश पिंटू 30 वर्ष पूर्व प्रधान निवासी देहरादून वह उसका साथी संजीव उम्र 19 वर्ष पुत्र राम सिंह निवासी इंदिरा कॉलोनी गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें राजकीय चिकित्सालय उपचार के लिए लाया गया है ।जहां उनका उपचार जारी है।
Leave a Reply