Advertisement

ऋषिकेश मोतीचूर क्षेत्र के हरिपुर कला में जंगली हाथी ने जमकर उत्पात मचाते हुए पेरों तले फसलों को रोंध कर किया चौपट, हाथी की लगातार रिहायशी क्षेत्र में आमद से क्षेत्रवासी सहमे


ऋषिकेश 27अगस्त।  हरिपुर कलां ग्राम सभा के मोतीचूर क्षेत्र में जंगली हाथी ने बीती रात जमकर उत्पात मचाते हुए खेत में फसलों को पेरों तले रोंद दिया।हाथी की लगातार रिहायशी क्षेत्र में आमद से क्षेत्रवासी सहमे हुए हैं।

मोतीचूर प्राइमरी स्कूल निकट स्थानीय निवासी सुरेश धामंदा ने बताया कि विगत कई वर्षों से जंगली हाथी उनके खेत में फसलों को चौपट करता आ रहा है ।कल रात भी जंगली हाथी उनके खेत मे घुसकर खड़ी हो चुकी धान की फसल को नुकसान पहुँचा कर निकल गया। पूर्व में जिसकी शिकायत उन्होंने कई बार वन विभाग मोतीचूर रेंज अधिकारी को की है लेकिन कारवाई के नाम पर वन अधिकारी सिर्फ आश्वासनों का पुलिंदा ही थमाते रहे हैं।

स्थानीय निवासी एवं आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉ राजे सिंह नेगी ने बताया कि क्षेत्र में जंगली हाथी की सक्रियता लगातार बनी हुई है। गुरुवार की रात हाथी ने गांव में लगी फसलों को नुकसान पहुंचाया है।उन्होंने बताया फसलों से होने वाली आर्थिक क्षति का आंकलन किया जा रहा है। डॉ राजे नेगी के अनुसार हाथियों के उत्पात से ग्रामीणों में दहशत का माहौल व्याप्त है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *