ऋषिकेश 28अगस्त । लगातार हो रही वर्षा के कारण गदेरे में फंसी एक वृद्ध महिला के लिए पुलिस ने देवदूत बनकर उसकी जान बचा कर उसे उसके गंतव्य तक सुरक्षित पहुंचाया। थाना नरेंद्र नगर के प्रभारी निरीक्षक प्रदीप पंत ने बताया कि उन्हें एक महिला के गले में फंसे होने की सूचना प्राप्त हुई थी।
जिसे पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए आपदा प्रबंधन की टीम शांति प्रकाश डिमरी मुकेश पुरी और राजेंद्र को मौके पर भेजा जिन्होंने देखा कि एक वृद्ध महिला (80 वर्ष) जो ऋषिकेश से स्वयं के लिये दवाईयां लेकर अपने घर फकोट आ रही थी। जो कि लगातार हो रही बारिश के कारण आगराखाल से फकोट के मध्य भारी बारिश से स्थान ग्राम भिन्नू में रोड पूर्णत: क्षतिग्रस्त होने के कारण वृद्ध महिला अपने घर जाने मे असमर्थ हो गयी थी, जिस कारण वह बहुत घबराई हुई थी।
उक्त महिला को देखकर वहां पर डयूटीरत मौजूद पुलिस कार्मिकों द्वारा वृद्ध महिला को सांत्वना देते हुये समझाया गया तथा रेस्क्यू कर उक्त वृद्ध महिला को अपनी पीठ पर बैठाकर उसे क्षतिग्रस्त मार्ग से निकाल कर उसे उसके गन्तव्य स्थान फकोट तक जाने हेतु वाहन भी उपलब्ध करवाकर राहत उपलब्ध करवाई गई। जिसके बाद महिला द्वारा पुलिस का सहृदय आभार व्यक्त किया गया।














Leave a Reply