Advertisement

जनपद टिहरी में हो रही वर्षा के कारण कई मार्ग हुए बंद, -डीएम ने आवाजाही के लिए वैकल्पिक मार्गों के लिए किए दिशा निर्देश जारी


ऋषिकेश, 28अगस्त । गढ़वाल मंडल में हो रही लगातार वर्षा के कारण हुए भू संकलन से कई मार्गों के बंद होने के बाद जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल ईवा आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि विगत रात्रि को जनपद क्षेत्रान्तर्गत हुई बर्षा से मुख्य मार्ग राष्ट्रीय राजमार्ग 94 ऋषिकेश-चम्बा फकोट के पास भिन्नु में वॉशआउट होने से यातायात हेतु अवरुद्ध है।

इसके अतिरिक्त राष्ट्रीय राजमार्ग 58 ऋषिकेश-कीर्तिनगर अनेक स्थानों पर भारी मलवा/बोल्डर आने से यातायात हेतु अवरुद्ध है। सुरक्षा की दृष्टि से इन दोनों मार्गों पर अग्रिम आदेशों तक यातायात प्रतिबन्धित किया गया है।जिलाधिकारी ने आमजनमानस से इन मार्गों पर यातायात न करने की सलाह देते हुए अपील की है कि नई टिहरी से देहरादून जाने अथवा देहरादून से नई टिहरी आने वाले व्यक्ति नई टिहरी-चम्बा- धनोल्टी-मसूरी-देहरादून से आवागमन कर सकते हैं।

नई टिहरी से श्रीनगर जाने वाले व्यक्ति नई टिहरी-भागीरथीपुरम-गडोलिया- मलेथा-श्रीनगर मार्ग से आवागमन कर सकते हैं। नई टिहरी से पौड़ी जाने वाले व्यक्ति नई टिहरी-भागीरथीपुरम-गडोलिया- मलेथा-श्रीनगर-पौड़ी अथवा नई टिहरी-भागीरथीपुरम-टिपरी- जाखणीधार-हिंडोलाखाल-देवप्रयाग-पौड़ी अथवा नई टिहरी-चम्बा-खाड़ी-गजा-देवप्रयाग-पौड़ी आवागमन कर सकते हैं। नई टिहरी से ऋषिकेश जाने वाले व्यक्ति नई टिहरी-चम्बा- मसूरी-देहरादून-थानों/नेपाली फार्म-ऋषिकेश अथवा *नई टिहरी-गडोलिया-मलेथा-श्रीनगर-पौड़ी-कोटद्वार-ऋषिकेश जा सकते हैं।

ऋषिकेश से श्रीनगर/रुद्रप्रयाग/चमोली की तरफ जाने वाले व्यक्ति ऋषिकेश-कोटद्वार-पौड़ी-श्रीनगर मार्ग से आवागमन कर सकते हैं। देहरादून/ऋषिकेश से उत्तरकाशी जाने हेतु देहरादून-मसूरी-सुवाखोली-नगुण-भवान-उत्तरकाशी अथवा विकासनगर-नैनबाग-बड़कोट-उत्तरकाशी आवागमन किया जा सकता है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *